राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

यातायात नियम तोड़े तो खैर नहीं! जयपुर पुलिस ने की वाहन चालकों पर कार्रवाई - यातायात नियमों का उल्लंघन

जयपुर में ट्रैफिक पुलिस ने शहर के कई इलाकों में यातायात नियमों का उल्लंघन कर रहे वाहन चालकों के खिलाफ अभियान चलाया. इस दौरान ट्रैफिक पुलिस ने यातायात नियमों का पालन नहीं करने वाले करीब 1500 वाहन चालकों का चालान बनाया.

जयपुर ट्रैफिक पुलिस, traffic violations
यातायात नियमों का पालन नहीं करने वालों का चालान कटा

By

Published : Dec 4, 2019, 6:42 PM IST

जयपुर.शहर में ट्रैफिक पुलिस यातायात नियमों का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है. शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर एक छोटे एरिया में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है.

ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को चौराहों पर तैनात देखकर ज्यादातर युवा गलियों में या फिर दूसरे रास्तों से खुद को बचाते हुए निकल जाते हैं. ऐसे युवाओं पर नकेल कसने के लिए अब जयपुर ट्रैफिक पुलिस छोटे एरिया में भी कार्रवाई कर रही है.

यातायात नियमों का पालन नहीं करने वालों का चालान कटा

जयपुर ट्रैफिक पुलिस अब शहर के अलग-अलग इलाकों में जाकर एक छोटे एरिया को चिन्हित करती है, फिर वहां पर 4 से 5 घंटे अभियान चलाकर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाती है.

जयपुर ट्रैफिक पुलिस ने गुर्जर की थड़ी से लेकर गोपालपुरा बायपास और संजय सर्किल से लेकर दूध मंडी तक 4 से 5 घंटे अभियान चलाकर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 1 हजार से 1500 वाहन चालकों का चालान बनाया.

पढ़ें- मूंग उत्पादक 63 केन्द्रों पर पंजीयन सीमा में 10 प्रतिशत की हुई बढ़ोत्तरी, किसी समस्या के लिए टोल फ्री नंबर और ई-मेल के जरिए करें शिकायत

लोगों को यातायात नियमों का पालन करने और हेलमेट लगाने की समझाइश भी दी गई. खास बात ये है, कि इस पूरे अभियान के दौरान ट्रैफिक वार्डन भी वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित करते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details