जयपुर.शहर में ट्रैफिक पुलिस यातायात नियमों का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है. शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर एक छोटे एरिया में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है.
ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को चौराहों पर तैनात देखकर ज्यादातर युवा गलियों में या फिर दूसरे रास्तों से खुद को बचाते हुए निकल जाते हैं. ऐसे युवाओं पर नकेल कसने के लिए अब जयपुर ट्रैफिक पुलिस छोटे एरिया में भी कार्रवाई कर रही है.
जयपुर ट्रैफिक पुलिस अब शहर के अलग-अलग इलाकों में जाकर एक छोटे एरिया को चिन्हित करती है, फिर वहां पर 4 से 5 घंटे अभियान चलाकर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाती है.