राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Jaipur Crime News : पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों की बीच पथराव, कई लोग घायल - ETV Bharat rajasthan news

जयपुर जिले रामगंज थाना इलाके में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों की बीच झगड़ा (Stone pelting between two sides ) हो गया. दोनों पक्षों के बीच विवाद बढ़ने से पथराव की स्थिति पैदा हो गई, जिसमें कई लोग घायल हो गए हैं. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी.

Stone pelting between two sides
पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों की बीच पथराव

By

Published : Apr 17, 2022, 3:39 PM IST

जयपुर. जिले के रामगंज थाना इलाके में शनिवार रात को पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों के बीच झगड़ा (Stone pelting between two sides) हुआ. झगड़ा इतना बढ़ गया कि पथराव की स्थिति पैदा हो गई. जिसमें कई लोग घायल हो गए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने घायलों को सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती करवाया.

पुलिस ने मौके पर भारी जाब्ता तैनात किया है. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया. पुलिस के मुताबिक शनिवार देर रात रामगंज इलाके में दो पक्षों के बीच झगड़ा हो गया था. पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है. दोषियों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

पढ़े: Dholpur Murder Case: कृषि उपज मंडी में मिला कांस्टेबल के बेटे का शव, हत्या की आशंका

युवती के साथ छेड़छाड़ से जुड़ा था मामला: बताया जा रहा है पूरा मामला एक युवती के साथ छेड़छाड़ से जुड़ा हुआ है. इससे पहले 18 मार्च को भी झगड़ा हुआ था. पीड़ित युवती के मुताबिक 18 मार्च को पड़ोस में रहने वाले कुछ लोगों ने छेड़छाड़ करने की कोशिश की थी. इसके बाद पीड़ित युवती ने रामगंज थाने में आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दी थी. पुलिस में शिकायत करने से नाराज आरोपियों ने एकजुट होकर पीड़ित युवती और परिजनों के साथ मारपीट की थी. जिससे दोनों पक्षों के बीच रंजिश बन गई और इसी रंजिश को लेकर शनिवार देर रात झगड़ा हुआ. फिलहाल, रामगंज थाना पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

ABOUT THE AUTHOR

...view details