जयपुर. जिले के रामगंज थाना इलाके में शनिवार रात को पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों के बीच झगड़ा (Stone pelting between two sides) हुआ. झगड़ा इतना बढ़ गया कि पथराव की स्थिति पैदा हो गई. जिसमें कई लोग घायल हो गए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने घायलों को सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती करवाया.
पुलिस ने मौके पर भारी जाब्ता तैनात किया है. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया. पुलिस के मुताबिक शनिवार देर रात रामगंज इलाके में दो पक्षों के बीच झगड़ा हो गया था. पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है. दोषियों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.