जयपुर.राजधानी जयपुर के सदर थाना इलाके में रविवार देर रात गाली गलौज की बात को लेकर दो पक्षों के बीच पथराव होने का मामला सामने आया राजीव नगर में बाइक पर आ रहे एक युवक को कुछ लोगों ने रोककर गाली गलौज कर दी, जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच झगड़ा शुरू हो गया. देखते ही देखते मामला इतना ज्यादा बढ़ गया कि दोनों पक्षों के बीच पथराव शुरू हो गया.
पढ़ें- चित्तौड़गढ़ पुलिस की कार्रवाई, 88 किलो डोडा चूरा जब्त...2 गिरफ्तार
घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और समझाइश कर मामला शांत करवाया. वहीं, एहतियातन के तौर पर मौके पर पुलिस बल तैनात किया गया है. घटना में कई गाड़ियों के शीशे टूट गए. हालांकि, पथराव में किसी के चोटिल होने की सूचना नहीं है. वहीं, दोनों पक्षों की ओर से थाने में रिपोर्ट दी गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
कॉलेज की जमीन पर कब्जा करने का प्रयास, 4 गिरफ्तार
राजधानी जयपुर के शिप्रा पथ थाना इलाके में स्टेनी मेमोरियल कॉलेज की जमीन पर कब्जा करने का मामला सामने आया है. जमीन को लेकर एक ही परिवार के सदस्यों में विवाद चल रहा है. कॉलेज की दीवार फांद कर कब्जा करने का प्रयास करने पर पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. कब्जा करने के मामले में पुलिस ने आरोपी जितेंद्र सिंह धारीवाल, गोपाल लाल, कन्हैया लाल और सूरज भान मीणा को गिरफ्तार किया है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.