जयपुर.राजधानी जयपुर स्थित रामगंज इलाके में दो पक्षों के बीच हुए विवाद के बाद पथराव (Stone pelting between two groups in Jaipur) हो गया. दुकान के बाहर थड़ी रखने की बात को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर पथराव हुआ. पथराव में करीब 6 लोग घायल हो गए. पथराव करने के मामले में पुलिस ने करीब आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लिया.सूचना मिलते ही डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मौका मुआयना किया.
घटना रामगंज इलाके के नवाबों के चौक की है. जहां दुकान के बाहर थड़ी लगाने को लेकर एक ही समुदाय के दो पक्ष आमने- सामने हो गए. दोनों पक्षों के बीच हुई कहासुनी ने देखते ही देखते उग्र रूप ले लिया. काफी देर तक हुए विवाद के बाद दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर पत्थर बरसाना शुरू कर दिया. पथराव की खबर लगते ही रामंगज में व्यापारियों में हड़कंप मच गया. पथराव में आस पास के कई घरों में शीशें टूट गए.