जयपुर.राजधानी जयपुर के मोती डूंगरी थाना इलाके में नायला हाउस के पास शनिवार देर रात 2 पक्षों के बीच में किसी बात को लेकर विवाद हो गया. मामूली कहासुनी को लेकर दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने हो गए. दोनों पक्षों ने जमकर पथराव किया. पथराव से कई गाड़ियों के शीशे भी टूट गए और कई लोग घायल हो गए. पथराव की सूचना मिलने पर मोती डूंगरी थाना पुलिस सहित 4 थानों की पुलिस मौके पर पहुंची.
मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया. मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. पुलिस ने स्थिति को संभाला और दोनों पक्षों के लोगों से समझाइश कर इलाके में शांति कायम की. शांति व्यवस्था बिगाड़ने और पथराव कर वाहनों को क्षतिग्रस्त करने पर पुलिस ने दोनों पक्षों के करीब एक दर्जन लोगों को हिरासत में लिया है.
पथराव की सूचना पर स्थानीय विधायक रफीक खान भी मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली. विधायक ने स्थानीय लोगों से बातचीत कर शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की. मौके पर हालात काबू में कर लिए गए हैं, हालांकि कई वाहन क्षतिग्रस्त होने से काफी नुकसान हुआ है. एडिशनल पुलिस कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर राहुल प्रकाश भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मौका मुआयना किया.