जयपुर. केंद्र सरकार की ओर से दालों पर जारी स्टॉक सीमा के अध्यादेश के विरोध में राजस्थान खाद्य पदार्थ व्यापार संघ (Rajasthan Foods Trade Association) के आह्वान पर प्रदेश की मंडियों में 2 दिन की हड़ताल की घोषणा की गई है. जिसके बाद मंगलवार को राज्य की मण्डियां और दाल मिलों का व्यापार बंद रहा. व्यापार बंद के कारण मण्डियों और दाल मिलों के करीब 1700 करोड़ रुपए का टर्नऑवर प्रभावित हुआ.
राजस्थान खाद्य पदार्थ व्यापार संघ के चेयरमैन बाबूलाल गुप्ता ने बताया कि इस मौके पर मंडी कारोबारियों ने अपना विरोध दर्ज करवाया और जिला कलेक्टर के माध्यम से केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के नाम ज्ञापन सौंपे गए. मंगलवार को जयपुर की राजधानी मण्डी, सूरजपोल मण्डी और मुहाना ग्रेन मण्डी ने व्यापार बंद रखा. प्रदेश की सभी 247 मण्डियों में व्यापार बंद रहा और जयपुर की 170, बीकानेर की 100, जोधपुर की 50 और पूरे राजस्थान की 600 दाल मीलों ने व्यापार बंद रखकर विरोध जताया.