राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

ई मित्र केंद्रों पर जिला प्रशासन का स्टिंग जारी, 4 और ई मित्र केंद्रों की सेवाएं की निलंबित

प्रदेश की राजधानी में संचालित ईमित्रों पर चल रही अवैध वसूली को लेकर अब प्रशासन हरकत में आ गया है. जिसे लेकर शुक्रवार को दूसरे दिन भी जिला कलेक्टर ने 119 ई मित्रों का स्टिंग करवाया.

जयपुर ई मित्र स्टिंग , Jaipur E Friend Sting

By

Published : Oct 4, 2019, 10:51 PM IST

जयपुर. जिले में ई मित्र केंद्रों पर स्टिंग शुक्रवार को भी जारी रहा. बता दें कि जिला प्रशासन और सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग की टीम ने शुक्रवार को 119 ई मित्र केंद्रों का आकस्मिक निरीक्षण किया. इसमें से 4 ई मित्र केंद्रों की सेवा 15 दिन के लिए निलंबित कर दी गई है. साथ ही उन पर 55 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है.

ई मित्र केंद्रों पर जिला प्रशासन का स्टिंग जारी

बता दें कि जिला कलेक्टर के नेतृत्व में जिला प्रशासन और सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग की टीम ने शुक्रवार को जयपुर जिले के 119 ई मित्र केंद्रों का स्टिंग किया, इनमें से 111 ई मित्र केंद्रों की सेवाएं संतोषजनक पाई गई. वहीं, 4 ई मित्र केंद्रों पर बैनर और रेट लिस्ट प्राप्त नहीं हुई और 4 ई मित्र केंद्रों पर ज्यादा शुल्क वसूलने की पुष्टि हुई. वहीं, ज्यादा शुल्क लेते पाए गए 4 ई मित्र केंद्र की सेवाएं तत्काल 15 दिन के लिए निलंबित कर दी गई है. साथ ही इन ई मित्र केंद्रों पर नियमानुसार 55 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है.

पढ़ें-खादी संगोष्ठी में बोले गहलोत, देश की आजादी में खादी का रहा है बड़ा योगदान

जिला कलेक्टर जगरूप सिंह यादव ने बताया कि टीम की ओर से ई मित्र केंद्रों पर स्टिंग आगे भी जारी रहेगा. जयपुर जिले में ई मित्र केंद्र केंद्रों की लगातार मिल रही शिकायतों को देखते हुए जिला कलेक्टर जगरूप सिंह यादव ने जिला प्रशासन और सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग की संयुक्त टीम बनाई. वहीं, इस टीम में अतिरिक्त जिला कलेक्टर, उपखंड अधिकारी, विकास अधिकारी, तहसीलदार और नायब तहसीलदार एवं ब्लॉक्स पर पदस्थापित प्रोग्रामर्स और आईटी स्टाफ को भी शामिल किया गया.

बता दें कि गुरुवार को भी इस संयुक्त टीम ने 132 ई मित्र केंद्रों का निरीक्षण किया था और 132 में से 86 ई मित्र केंद्रों की सेवा संतोषजनक पाई गई थी. वहीं, 24 ई मित्र केंद्र पर बैनर और रेट लिस्ट प्राप्त नहीं हुई तथा 22 ई मित्र केंद्रों की ओर से ज्यादा पैसे लेने की शिकायत की पुष्टि हुई. वहीं, ज्यादा पैसे लेते पाए गए सभी 22 ई मित्र केंद्रों की सेवाएं तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दी गई थी और उन पर 55 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details