राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में लाठी-भाटा जंग, 10 जख्मी

जयपुर में शुक्रवार को जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी-भाटा जंग हुई. वहीं इस जंग में एक पक्ष के करीब 10 लोगों के घायल होने की जानकारी सामने आई है.

Sticks fight between two parties, दो पक्षों में लाठी भाटा जंग
दो पक्षों में लाठी भाटा जंग

By

Published : May 1, 2020, 11:47 PM IST

Updated : May 24, 2020, 5:54 PM IST

जयपुर. जिले के जमवारामगढ़ इलाके में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी भाटा जंग हुई. दो पक्षों में हुए इस झगड़े से लॉकडाउन की भी धज्जियां उड़ती हुई नजर आई. यह पूरा मामला जमवारामगढ़ इलाके के बहलोड़ गांव की खारडा की ढाणी का बताया जा रहा है.

जहां पर एक पक्ष के करीब दो दर्जन लोगों ने दूसरे पक्ष के परिवार पर हमला कर दिया. लाठी भाटो से हुए इस हमले में एक पक्ष के करीब 10 लोगों के घायल होने की जानकारी सामने आई है.

पढ़ेंःस्पेशल: Lockdown ने मजदूर को बनाया मजबूर, कर्ज लेकर काट रहा दिन

घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां पर इलाज जारी है. घायल लोगों में महिलाएं भी शामिल है. जमवारामगढ़ थाना पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है. जानकारी के मुताबिक दो पक्षों में काफी दिनों से जमीनी विवाद चल रहा था. इसको लेकर शुक्रवार को दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हुई और एक पक्ष के लोगों ने लाठी भाटो से हमला कर दिया. जिसके बाद करीब 10 लोग इसमें घायल हो गए.

लाठी भाटा जंग में घायल

वहीं आसपास के ग्रामीणों ने बीच-बचाव कर झगड़े को शांत करवाया और घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया. झगड़े के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन की जमकर धज्जियां उड़ाई गई. लोगों ने चेहरे पर ना तो मास्क लगा रखे थे और ना ही सोशल डिस्टेंसिंग की पालना की जा रही थी. मामले की जानकारी पुलिस को मिलते ही पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

पढ़ेंःस्पेशल: गर्मी और लॉकडाउन में जयपुर के लिए विशेष इंतजाम, बीसलपुर बांध से लिया जा रहा 75 MLD अधिक पानी

जहां एक तरफ सरकार लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करवाने के लिए लोगों से को जागरूक कर रही है. साथ ही पुलिस प्रशासन भी कोरोना की जंग में अहम भूमिका निभा रहा है. ऐसे में इस तरह का झगड़ा और लॉकडाउन का उल्लंघन सरकार के प्रयासों पर भी पानी फेरता हुआ नजर आ रहा है. ऐसे में लोगों को भी कोरोना संकट के दौरान सरकार द्वारा जारी एडवाइजरी की पालना करनी चाहिए.

Last Updated : May 24, 2020, 5:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details