जयपुर. प्रदेश जब कोविड-19 संक्रमण की तीसरी लहर की चपेट में आया तो माना जा रहा था कि फरवरी के पहले या दूसरे सप्ताह में संक्रमण पीक पर रहेगा, लेकिन बीते कुछ दिनों से प्रदेश में संक्रमण धीरे-धीरे कम होने लगा है. प्रदेश में अचानक तकरीबन 3 से 4 हजार केस कम हुए हैं. विशेषज्ञों का मानना है कि फिलहाल इस बारे में कुछ भी कहना मुश्किल है. हालांकि बीते कुछ दिनों में संक्रमण के मामले तेजी से घटे (Steep decline in corona cases) रहे हैं.
जनवरी में प्रदेश में कोविड-19 संक्रमण के हर दिन 12 से 15 हजार मामले देखने को मिले. लेकिन फरवरी के शुरुआती दिनों में संक्रमण के मामलों में कमी आई है. ऐसे में माना जा रहा है कि अब धीरे-धीरे संक्रमण के मामले कम होने लगेंगे. हालांकि विशेषज्ञों ने दावा किया था कि देश में फरवरी के पहले या दूसरे सप्ताह में संक्रमण पीक पर रह सकता है. इसके उलट मामले धीरे-धीरे अब कम होने लगे हैं. प्रदेश की बात करें तो बीते कुछ दिनों से संक्रमण के मामलों में कमी देखने को मिली है.
तीसरी लहर में प्रदेश में 12 से 15 हजार संक्रमण के मामले 1 दिन में देखने को मिले
जनवरी के अंतिम 2 सप्ताह में औसत मामले करीब 10 से 12 हजार के बीच रहे
फरवरी में एकाएक कम हुआ संक्रमण का ग्राफ
बीते 3 दिनों में सिर्फ 6 से 8 हजार मामले ही प्रतिदिन आ रहे सामने
संक्रमण की दर में भी देखने को मिली गिरावट