राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर: टैंकर से डीजल चुराने वाली गैंग का खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार - ऑयल कंपनी के टैंकर से डीजल चोरी

जयपुर में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए डीजल के टैंकर से ऑइल चुराने वाली गैंग का पर्दाफाश करते हुए तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि सर्विस लाइन पर इंडियन ऑयल कंपनी के टैंकर से डीजल चोरी किया जा रहा था.

राजस्थान समाचार, rajasthan news, जयपुर समाचार, jaipur news
टैंकर से डीजल चुराने वाली गैंग का हुआ खुलासा

By

Published : Apr 18, 2021, 1:00 PM IST

जयपुर.शहरकी मुहाना थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए डीजल के टैंकर से ऑइल चुराने वाली गैंग का पर्दाफाश करते हुए तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि मुहाना में रिंग रोड के पास सर्विस लाइन पर इंडियन ऑयल कंपनी के टैंकर से डीजल चोरी किया जा रहा था, जिस पर पुलिस ने मौके पर दबिश देकर टैंकर से डीजल चुरा रहे नंदलाल, रामनिवास और मांगीलाल को गिरफ्तार कर लिया.

इसके साथ ही आरोपियों से हुई प्रारंभिक पूछताछ में इस बात का खुलासा हुआ है कि टैंकर चालक नंदलाल फागी से टैंकर में डीजल लेकर आता है और उसके बाद गैंग में शामिल रामनिवास और मांगीलाल टैंकर से डीजल निकालकर जमीन में गड़े टैंक में भरते हैं.

पढ़ें पूरी खबर:Exclusive: अस्पताल हाउसफुल होने जा रहा है, लोग नहीं संभले तो महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश से भी ज्यादा भयावह होंगे हालात: डॉ. सीएस सुशील

वहीं, इसके बाद में मोटर से डीजल निकालकर उसमें थिनर मिलाया जाता है और फिर उसे सस्ते दामों पर बेच दिया जाता है. वहीं, पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए डीजल टैंकर सहित उसमें से 1500 लीटर डीजल, एक मोटर और एक लग्जरी कार बरामद भी किया है. बताया जा रहा है कि आरोपी चालक नंदलाल पूर्व में भी इसी तरह के प्रकरण में गिरफ्तार हो चुका है. वहीं, फिलहाल पुलिस गिरफ्त में आए आरोपियों से पूछताछ में जुटी है जिसमें और भी खुलासे होने की संभावना है.

पुलिस की गिरफ्त में आए 2 सिलेंडर चोर...

मुहाना थाना पुलिस ने सिलेंडर चुराने वाली गैंग का पर्दाफाश करते हुए 2 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मनीष मलावत और किशन मीणा को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चुराए गए 5 सिलेंडर भी बरामद किए हैं. बताया जा रहा है कि आरोपी दोपहर के वक्त मकान के पोर्च में रखे हुए सिलेंडर चुराने की वारदात को अंजाम देते हैं. वहीं, सिलेंडर चराने के बाद आरोपी उन्हें सस्ती कीमत पर बेच देते हैं. फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी है, जिसमें और भी वारदातों का खुलासा होने की संभावना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details