जयपुर. लोक डाउन के चलते चोरी की वारदात थमने का नाम नहीं ले रही है. लॉकडाउन के दौरान घरों का ताला लगाकर गांव गए लोगों के सूने मकान चोरों के निशाने पर हैं. चोर एक बार फिर दो सूने मकानों का ताला तोड़कर लाखों रुपए कीमत के सोने-चांदी के जेवरात और अन्य घरेलू सामान पर हाथ साफ कर गए.
चाकसू थाना इलाके में एक सूने मकान से चोरी की वारदात सामने आई है, जहां पर परिवार के सदस्य लॉकडाउन जारी होने पर मकान का ताला लगाकर अपने गांव चले गए. जिसके बाद मंगलवार को चोरों ने मकान के ताले तोड़कर सोने चांदी के जेवरात सहित अन्य सामान पर हाथ साफ कर लिया. चोर मकान के पीछे के रास्ते से अंदर घुसे और अलमारी का ताला तोड़कर सोने-चांदी के जेवरात सहित अन्य सामान चोरी कर ले गए. सूचना पर चाकसू थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका मुआयना किया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.
राजधानी जयपुर के प्रतापनगर थाना इलाके में भी चोरों ने एक चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. जहां अशोक विहार इलाके में सूने मकान का ताला तोड़कर चोरी की वारदात की है. चोरों ने मुख्य दरवाजे सहित कमरे का ताला तोड़कर एक कमरे में अलमारी से लाखों रुपए की नगदी और घरेलू सामान चोरी कर ले गए.चोरी का पता चलने पर प्रताप नगर थाना पुलिस को सूचना दी गई. पीड़ित ने थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है. वहीं पुलिस संदिग्ध बदमाशों से पूछताछ कर पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है.
ये पढ़ें:EXCLUSIVE: जयपुर ग्रामीण एसपी कार्यालय में लगाई गई प्रदेश की पहली ऑटोमेटिक सैनिटाइजिंग टनल
वहींं इससे दो दिन पहले ही अकेलेपन को दूर करने के लिए रिश्तेदार के घर रहने गई महिला के सूने मकान से चोर हाथ साफ कर गए थे. चोर घर से लाखों रुपए की ज्वेलरी और घरेलू सामान चोरी कर ले गए. इसी प्रकार रामनगरिया थाने के तिरुपति नगर के सुनील कुमार के मकान में भी चोरों ने दरवाजे का ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. जहां कमरे में रखी अलमारी से सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर ले गए थे. चोर मकान से कीमती घरेलू सामान भी अपने साथ ले गए.