राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

मुख्यमंत्री जन आवास योजना में मकान के बजाय सीधे भूखंड देने के मॉडल पर लगेगी रोक! - Mukhyamantri Jan Awas Yojana

मुख्यमंत्री जन आवास योजना में अब भूखंड देने पर रोक लगने जा रही (Stay on land allotment in Mukhyamantri Jan Awas Yojana) है. बताया जाता है कि अब पहले से आवंटित भूखंडों की भी जांच की जाएगी. इसकी वजह है भूखंड आवंटन सीधे विकासकर्ता के स्तर पर होना. अब निकायों को 30 मई तक इस योजना के तहत स्वीकृत किए गए भूखंड आवंटन में प्रक्रिया की पालना की जांच की जानकारी भेजने के निर्देश दिए गए हैं.

(Stay on land allotment in Mukhyamantri Jan Awas Yojana)
मुख्यमंत्री जन आवास योजना में मकान के बजाय सीधे भूखंड देने के मॉडल पर लगेगी रोक!

By

Published : May 16, 2022, 9:44 PM IST

जयपुर. मुख्यमंत्री जन आवास योजना को लेकर राज्य सरकार बड़ा फैसला लेने जा रही है. योजना के तहत सरकार कृषि मॉडल में गरीबों को भूखंडों का भी आवंटन करती आई है. लेकिन अब इस योजना में मकान के बजाय भूखंड देने के मॉडल पर रोक लगने जा रही (Stay on land allotment in Mukhyamantri Jan Awas Yojana) है. भूखंड आवंटन सीधे विकासकर्ता के स्तर पर होने से गड़बड़ी की आशंका को देखते हुए नगरीय विकास विभाग इस संबंध में जल्द आदेश जारी करने जा रहा है.

राजस्थान सरकार ने प्रदेश के गरीबों के लिए साल 2015 में मुख्यमंत्री जन आवास योजना की शुरुआत की थी. योजना के तहत सरकार ने कम आय वर्ग (EWS) श्रेणी में आने वाले लोगों को उनके घर का सपना पूरा करने में भूमिका अदा की. योजना के तहत 3C मॉडल में गरीबों को भूखंड भी आवंटित किए जाते रहे हैं. जिसमें 50 फीसदी भूखंड ईडब्ल्यूएस, 20 फीसदी एलआईजी और बचे हुए भूखंड एमआईजी ए वर्ग के आवेदकों को दिए जाने का प्रावधान है. चूंकि भूखंड आवंटन संबंधित विकासकर्ता के स्तर पर ही होता है, ऐसे में आवंटन में गड़बड़ी की आशंका को देखते हुए मुख्यमंत्री जन आवास योजना को लेकर बनी समिति ने मकान के बजाय सीधे भूखंड देने के मॉडल पर रोक लगाने का फैसला लिया है.

पढ़ें:बिल्डर्स को सरकार का तोहफा...गरीबों के लिए घर बनाओ, इंसेंटिव FAR पाओ

बीते दिनों यूडीएच सलाहकार जीएस संधु की अध्यक्षता में हुई बैठक में इस संबंध में चर्चा भी हुई और गड़बड़ी आशंका को देखते हुए समिति ने फिलहाल इस तरह के आवंटन को होल्ड पर रखने का फैसला लिया है. साथ ही निकायों को 30 मई तक अब तक योजना के तहत स्वीकृत किए गए प्रकरण, भूखंड आवंटन, भूखंड आवंटन प्रक्रिया का पालन हुआ या नहीं इस संबंध में जानकारी भेजने के भी निर्देश दिए हैं. वहीं मुख्यमंत्री जन आवास योजना को लेकर गठित समिति की ओर से निजी भूमि पर गरीबों के लिए मकान बनाने के मामले में 25 प्रतिशत भूमि का उपयोग संस्थानिक करने को लेकर भी राज्य सरकार को सिफारिश भेजने का फैसला लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details