राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भाजपा संगठन में बढ़ेगा राजस्थान का कद, राष्ट्रीय अध्यक्ष पद की दौड़ में भूपेंद्र यादव सबसे आगे - Bhupendra Yadav

मोदी कैबिनेट में अमित शाह की एंट्री के बाद अब पार्टी को जल्द ही नया राष्ट्रीय अध्यक्ष मिलने की संभावना है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद की रेस में राजस्थान से राज्यसभा सांसद भूपेंद्र यादव का नाम सबसे आगे माना जा रहा है.

भूपेंद्र यादव, ओमप्रकाश माथुर, सुनील बंसल

By

Published : Jun 2, 2019, 5:17 PM IST

जयपुर. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को मोदी कैबिनेट में जगह मिलने के बाद अब पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए नए चेहरे की तलाश शुरू हो चुकी है. अध्यक्ष पद के लिए पार्टी के महामंत्री जेपी नड्डा और भूपेंद्र यादव का नाम रेस में सबसे आगे माना जा रहा है. भूपेंद्र यादव राजस्थान से राज्यसभा के सदस्य हैं और अमित शाह के साथ नरेंद्र मोदी के भी काफी नजदीकी माने जाते हैं. ऐसे में संभावना इस बात की है कि यादव इस दौड़ में सबसे बड़े दावेदार बनकर उभर सकते हैं. केंद्रीय संगठन में अपने काम का लोहा मनवा चुके ओमप्रकाश माथुर और सुनील बंसल को भी संगठन में प्रमोशन की उम्मीद है.

भाजपा संगठन में बढ़ेगा राजस्थान का कद, राष्ट्रीय अध्यक्ष पद की दौड़ में भूपेंद्र यादव सबसे आगे

भूपेंद्र यादव का परिचय
भूपेंद्र यादव राजस्थान से ताल्लुक रखते हैं और वर्तमान में राजस्थान से राज्यसभा सांसद भी हैं. राष्ट्रीय महासचिव की जिम्मेदारी के साथ ही भूपेंद्र यादव को इस चुनाव में बिहार और झारखंड की जिम्मेदारी दी गई थी. लोकसभा चुनाव में इन दोनों राज्यों में जिस तरह भाजपा और सहयोगी दलों का प्रदर्शन रहा है. उसके बाद भूपेंद्र यादव का सियासी कद भी बढ़ा है. भूपेंद्र यादव के मार्गदर्शन में ही साल 2013 में राजस्थान में विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 200 में से 163 सीटें मिली थी और उसके बाद साल 2014 में लोकसभा चुनाव में प्रदेश की सभी 25 लोकसभा सीटें भाजपा के खाते में गई थी. इस बार भी लोकसभा चुनाव में बिहार और झारखंड में भाजपा का प्रदर्शन बेहतर रहा. जिसका श्रेय प्रमुख रणनीतिकार भूपेंद्र यादव को ही जाता है.

माथुर और बंसल का भी बढ़ेगा सियासी कद
राजस्थान से आने वाले भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओमप्रकाश माथुर और यूपी के भाजपा संगठन महामंत्री सुनील बंसल का भी सियासी कद जल्द ही बढ़ने की संभावना जताई जा रही है. माथुर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करीबी माने जाते हैं और अब तक उन्हें जिन प्रदेशों की जिम्मेदारी मिली है. वहां उन्होंने अपना डंका बजाया है. वहीं सुनील बंसल के नेतृत्व में यूपी में भाजपा को ऐतिहासिक सफलता मिली है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि पार्टी के भीतर होने वाले संगठनात्मक बदलाव में राजस्थान से आने वाले इन दोनों ही नेताओं को भी कोई बड़ा पद और जिम्मेदारी मिल सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details