राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

एलिवेटेड रोड के बीच आ रही महात्मा ज्योतिबा फूले की प्रतिमा को किया शिफ्ट - जयपुर न्यूज

जयपुर के सहकार सर्किल पर स्थित महात्मा ज्योतिबा राव फूले की प्रतिमा को शिफ्ट कर दिया गया. यह प्रतिमा सोडाला एलिवेटेड के बीच आ रही थी. जिससे सोडाला एलिवेटेड रोड का प्रोजेक्ट ठप था. सीएम के आश्वासन के बाद प्रतिमा को शिफ्ट करने का विरोध खत्म हो गया.

फूले की प्रतिमा, जयपुर न्यूज, Sodala Elevated,  jaipur news
फूले की प्रतिमा शिफ्ट

By

Published : Dec 9, 2019, 9:48 PM IST

जयपुर. राजधानी के सोडाला एलिवेटेड के बीच आ रही महात्मा ज्योतिबा राव फुले की प्रतिमा को सोमवार को शिफ्ट किया गया. सीएम द्वारा सैनी समाज को प्रतिमा के लिए पर्याप्त जगह देने और यहां भव्य प्रतिमा लगाने के आश्वासन दिया गया. जिसके बाद जेडीए ने ये कार्रवाई की.

फूले की प्रतिमा शिफ्ट

राजधानी में पूर्ववर्ती बीजेपी सरकार के महत्वाकांक्षी सोडाला एलिवेटेड रोड का प्रोजेक्ट का काम कछुआ चाल से चल रहा है. 250 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली इस एलिवेटेड रोड का निर्माण कार्य शुरू से ही धीमा चल रहा था. इसकी डेडलाइन कई बार बदली जा चुकी है. लेकिन काम अभी भी अधूरा ही है. वहीं बीते डेढ़ महीने से तो मानो इसका काम ठप पड़ा है. जिसकी मुख्य वजह सहकार सर्किल पर स्थित महात्मा ज्योतिबा राव फूले की प्रतिमा को बताया जा रहा है. यहां सैनी समाज की ओर से प्रतिमा को शिफ्ट करने को लेकर पहले विरोध किया गया.

यह भी पढ़ें. जयपुरः पानीपत फिल्म को लेकर जाट समाज ने दिया एसीएस होम को ज्ञापन

हाल ही में महात्मा ज्योतिबा राव फूले की पुण्यतिथि पर सीएम आश्वासन मिला. जिसके बाद सैनी समाज ने इसे शिफ्ट करने पर सहमति बनाई. जिसके चलते सोमवार को प्रतिमा को शिफ्ट किया गया. इस संबंध में समाज के लोगों ने जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रतिमा को ज्योतिबा फुले राष्ट्रीय संस्थान के प्रांगण में शिफ्ट किया जाएगा. सहकार सर्किल के नजदीक पेट्रोल पंप के पास स्थित जेडीए की जमीन पर ज्योतिबा फुले की जयंती पर भव्य मूर्ति का अनावरण किया जाएगा. उन्होंने बताया कि एलिवेटेड रोड के नीचे यदि प्रतिमा रहती तो वो खंडित भी हो सकती थी, जबकि एलिवेटेड रोड करोड़ों का प्रोजेक्ट है.

यह भी पढ़ें. राजस्थान में फिल्म पानीपत का विरोध, सिनेमा घर में तोड़फोड़

जिससे शहर की यातायात व्यवस्था भी सुधरेगी. इसी को ध्यान में रखते हुए प्रतिमा को शिफ्ट करने पर रजामंदी बनी है. बहरहाल, अंबेडकर सर्किल से सोडाला तक 2.8 किलोमीटर और सोडाला से अंबेडकर सर्किल तक 1.8 किलोमीटर लंबाई वाले इस एलिवेटेड रोड को लेकर शहरवासियों को अभी करीब 1 साल का इंतजार और करना होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details