जयपुर.गणतंत्र दिवस के मौके पर जयपुर के सरकारी पार्क में पहली बार वीर शहीद चंद्रशेखर आजाद की मूर्ति लगाई गई. ये मूर्ति राजापार्क के चंद्रशेखर आजाद पार्क में ही लगाई गई. जिसका अनावरण भाजपा विधायक कालीचरण सराफ और महिला नेत्री सुमन शर्मा ने किया. ये मूर्ति समाजसेवी स्वर्गीय लल्लू लाल सैनी की स्मृति में उनके पुत्र और भाजपा शहर उपाध्यक्ष बह्मकुमार सैनी ने लगवाई है. बता दें कि जयपुर में किसी भी सार्वजनिक पार्क में चंद्रशेखर आजाद की लगाई गई यह पहली मूर्ति है.
मूर्ति के अनावरण समारोह को संबोधित करते हुए विधायक कालीचरण सराफ ने कहा कि देश की आजादी में कई वीर महान शहीदों का योगदान रहा है. इसमें चंद्रशेखर आजाद का योगदान भुलाया नहीं जा सकता. सराफ ने कहा कि गणतंत्र दिवस के पावन मौके पर लगाई गई वीर शहीद चंद्रशेखर आजाद की ये मूर्ति आमजन में देशभक्ति का जज्बा पैदा करेगी.