जयपुर.नेशनल हेल्थ मिशन की ओर से जारी की गई अक्टूबर महीने की रैंकिंग में प्रदेश की मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना को लगातार तीसरी बार देशभर में पहला स्थान मिला है. इसे लेकर नेशनल हेल्थ मिशन की ओर से प्रदेश के चिकित्सा विभाग को लेटर भी भेजा गया है.
मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना एक बार फिर देश भर में पहले पायदान पर रही चिकित्सा विभाग के प्रमुख शासन सचिव रोहित सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश की मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना ने देश भर में एक बार फिर से पहले स्थान कब्जा जमाया है और राजस्थान ने 16 राज्यों को पीछे छोड़ते हुए पहले स्थान पर पहुंचा है.
पढ़ेंः स्पेशल : पुरी में जब जगन्नाथ के पट हो जाते हैं बंद तो यहां खुलते हैं...
सचिव रोहित सिंह ने कहा कि प्रदेश में गहलोत सरकार आने से पहले 608 दवाइयों का वितरण प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में किया जा रहा था. जिसके बाद अब गहलोत सरकार ने 104 नई दवाओं को इसमें शामिल किया है. जिसके बाद इनकी संख्या 712 पहुंच गई है.
साथ ही बताया कि यहीं नहीं कैंसर हार्ट और किडनी की बीमारियों से जुड़ी दवाओं को भी मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना के तहत शामिल किया गया है. मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना देशभर में पहले पायदान पर पहुंचने के बाद प्रदेश के चिकित्सा मंत्री ने इस योजना से जुड़े अधिकारियों और कर्मचारियों को बधाई दी है.