जयपुर.कांग्रेस में जारी सियासी खींचतान के बीच भाजपा की ओर से लगातार किए जा रहे जुबानी हमलों का जवाब परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने दिया है. खाचरियावास ने भाजपा पर पलटवार करते हुए कहा है कि इधर-उधर की बात करने की बजाए मोदी सरकार की नाकामियों को लेकर जवाब देना चाहिए. उन्हें पहले जनता के सवालों का जवाब देना चाहिए जो महंगाई से त्रस्त होकर पूछ रहे हैं.
यह भी पढ़ें:अरुण सिंह ने शुरू की गहलोत सरकार को घेरने की तैयारी, पूनिया ने फिर जताई मध्यावधि चुनाव की आशंका
मंत्री खाचरियावास ने कहा कि भाजपा के प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह अपनी पार्टी की गुटबाजी को छोड़कर कांग्रेस पर सवाल खड़े कर रहे हैं. लेकिन उन्हें पहले लोगों से माफी मांगनी चाहिए. कोरोना काल में जब लोग ऑक्सीजन की कमी के कारण तड़प रहे थे. उस समय राजस्थान से जीतकर जाने वाले सांसद भी ऑक्सीजन नहीं दिला पा रहे थे.
उन्होंने कहा कि बीजेपी का एक भी नेता इस कोरोना काल के दौरान लोगों की मदद के लिए सामने नहीं आया. केवल एसी कमरों में बैठकर बयानबाजी करते रहे. खाचरियावास ने कहा कि कोरोना संकट से जूझ रहे मरीजों का हालचाल जानने के लिए अस्पताल तक नहीं गए. केंद्र से ऑक्सीजन, रेमेडेसिविर इंजेक्शन और ब्लैक फंगस के लिए इंजेक्शन दिलाने में नाकाम रहे हैं. ऐसे में भाजपा नेता किस मुंह से बयानबाजी कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें:जयपुर में अरुण सिंहः BJP नेताओं से मंथन करने के बाद निकालेंगे गुटबाजी खत्म करने का 'अमृत'