जयपुर. खेल विभाग की ओर से ग्रामीण ओलंपिक खेलों के लिए रजिस्ट्रेशन (Rural Olympic Games Registration Rajasthan) को लेकर एक ऐप लांच किया गया था, जिसके माध्यम से किसी भी वर्ग का खिलाड़ी चाहे वह महिला हो या पुरुष, किसी भी उम्र का खिलाड़ी इन खेलों से जुड़ सकता है. खास बात यह है कि महिला और पुरुष खिलाड़ियों के अलावा इन खेलों में ट्रांसजेंडर खिलाड़ियों ने भी अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है.
राजस्थान के खेल मंत्री अशोक चांदना (Sports Minister Ashok Chandna on Rural Olympics) का कहना है कि गांवों में प्रतिभाओं की कमी नहीं है. आज गांव से अच्छे अच्छे खिलाड़ी निकलकर अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंच चुके हैं. ऐसे में हमारी कोशिश है कि ग्रामीण स्तर पर भी खेलों का आयोजन किया जाए, ताकि इन खिलाड़ियों को एक प्लेटफार्म मिल सके. राजस्थान में आयोजित हो रहे ग्रामीण ओलंपिक खेल (Village Olympics in Rajasthan) का आयोजन नवंबर माह में होना था लेकिन खिलाड़ियों के बढ़ते रजिस्ट्रेशन के बाद खेल विभाग ने इसकी तारीख को आगे बढ़ा दिया. अब माना जा रहा है कि आने वाले 1 या 2 महीने के अंदर इन खेलों का आयोजन किया जाएगा.
अब तक 27 लाख रजिस्ट्रेशन
राजस्थान के खेल मंत्री अशोक चांदना ने दावा किया है कि अब तक 27 लाख खिलाड़ियों ने अपना रजिस्ट्रेशन इन खेलों को लेकर करवाया है. खास बात यह है कि युवा वर्ग के अलावा 50 वर्ष से अधिक की उम्र के खिलाड़ी और महिलाओं ने भी इन खेलों में शामिल होने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है. आंकड़ों की बात करें तो करीब 18 लाख से अधिक पुरुषों ने जबकि करीब 8 लाख से अधिक महिला खिलाड़ियों ने ग्रामीण ओलंपिक खेलों के लिए खुद का रजिस्ट्रेशन कराया है. जबकि 2000 से अधिक ट्रांसजेंडर्स ने भी खुद को इन खेलों के लिए रजिस्टर किया है.