राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

BJP ने लॉकडाउन के दौरान 6 लाख लोगों को बांटे भोजन के पैकेट- सतीश पूनिया

सतीश पूनिया के अनुसार कोरोना वायरस विपदा की इस घड़ी में भाजपा के 1 लाख 10 हजार से अधिक सक्रिय कार्यकर्ता इस सेवा कार्य में सीधे तौर पर जुड़े हैं और इस काम में जुड़ने का सिलसिला लगातार बढ़ रहा है.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष, सतीश पूनिया, राजस्थान में कोरोना वायरस, jaipur news, rajasthan news, corona virus news
बीजेपी ने लॉकडाउन में 6 लाख लोगों को बांटे भोजन के पैकेट

By

Published : Apr 2, 2020, 11:52 AM IST

जयपुर.वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते आई आपदा के बीच प्रदेश भाजपा नेता और कार्यकर्ताओं ने आमजन की मदद में अपनी पूरी ताकत झोंक रखी है. यही कारण है कि संकट के दौरान प्रदेश भाजपा कार्यकर्ताओं ने अब तक 6 लाख से अधिक लोगों को भोजन के पैकेट का वितरण करवाया है. तो वहीं करीब 3 लाख परिवार को राशन की कच्ची सामग्री का वितरण किए जाने का दावा भी किया जा रहा हैं.

बीजेपी ने लॉकडाउन में 6 लाख लोगों को बांटे भोजन के पैकेट

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के अनुसार विपदा की इस घड़ी में भाजपा के 1 लाख 10 हजार से अधिक सक्रिय कार्यकर्ता इस सेवा कार्य में सीधे तौर पर जुड़े हैं और इस काम में जुड़ने का सिलसिला लगातार बढ़ रहा है.

पढ़ेंःराजस्थान में 450 तबलीगी जमात के लोगों को चिह्नित कर किया गया क्वॉरेंटाइन

पुनिया के अनुसार निर्धन और बेसहारा लोगों की मदद के लिए बीजेपी ने मंडल स्तर पर सामुदायिक किचन की व्यवस्था भी की है. जिसमें भामाशाह की मदद से भाजपा कार्यकर्ता भोजन बनवा रहे हैं, ताकि क्षेत्र में कोई भी गरीब भूखा ना सोए.

हम स्वस्थ तो जग स्वस्थ की तर्ज पर भाजपा कर रही काम- सतीश पूनिया

ईटीवी भारत से बातचीत में सतीश पूनिया ने कहा कि प्रदेश भाजपा नेता इस वैश्विक महामारी के दौरान 'हम स्वस्थ तो जग स्वस्थ' की तर्ज पर काम कर रहे हैं. मतलब सेवा कार्यों के दौरान खुद को भी सुरक्षित रखना और आपसे संपर्क में आने वाले को सहयोग करने वाले लोगों को भी सुरक्षित रखना भाजपा कार्यकर्ताओं का मकसद है. यही कारण है कि भोजन निर्माण से लेकर वितरण तक की व्यवस्थाओं में सोशल डिस्टेंस और कोरोना से बचाव से जुड़े तमाम नियमों का ध्यान रखा जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details