जयपुर.नगर निगम चुनाव में नामांकन वापसी के बाद अब हर वार्ड की तस्वीर लगभग साफ होती नजर आ रही है. मोटे तौर पर राजनीतिक दलों ने इस बात का आकलन कर लिया है कि किस वार्ड में उनका प्रत्याशी जीतेगा और किसमें टक्कर कड़ी रहेगी. हालांकि, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया वार्ड में हार-जीत का आकलन से अनभिज्ञ बताते हैं, लेकिन जयपुर के दोनों नगर निगमों में बीजेपी का बोर्ड बनाने का दावा जरूर करते हैं.
जयपुर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान सतीश पूनिया ने यह भी कहा कि हर वार्ड में खड़े बीजेपी के बागियों का आकलन कर लिया गया है. सभी छह नगर निगम से इस संबंध में रिपोर्ट मांगी है. उनके अनुसार अगले एक-दो दिन पार्टी और इंतजार करेगी. क्योंकि कई बार निर्दलीय बागी चाहकर भी परिस्थितिवश नामांकन वापस नहीं ले पाता. लेकिन पार्टी के हित में खुद को रिटायर कर देता है. इस स्थिति में अगले एक-दो दिन पार्टी और इंतजार करेगी, फिर गुण और अवगुण के आधार पर पार्टी निर्णय लेगी.