राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

पायलट की राहुल से मुलाकात पर बोले पूनिया, "हमने तो पहले ही कहा था कि यह घर का झगड़ा है" - पूनिया ने कांग्रेस पर साधा निशाना

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि बीजेपी की नजरें इस पॉलिटिकल ड्रामा के अंत पर टिकी है. उन्होंने कहा कि हम भी देख रहे हैं कि यदि सब कुछ शांत हो जाएगा तो हमारा भी होटल क्राउन प्लाजा का खर्चा बन जाएगा.

Rajasthan politics,  satish poonia news
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया

By

Published : Aug 10, 2020, 7:11 PM IST

जयपुर.प्रदेश में चल रहे सियासी घमासान के बीच जब दिल्ली से कांग्रेस में सुलह की खबरें सामने आई तो प्रदेश में विपक्ष में बैठी भाजपा के तेवर भी बदले-बदले नजर आए. अब प्रदेश भाजपा नेता गहलोत सरकार के बहुमत या अल्पमत की बात नहीं, बल्कि कांग्रेस की 31 दिन तक चली सियासी रामलीला में हुए खर्चे का हिसाब मांग रहे हैं. साथ ही भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अब यह भी दुहाई दे रहे हैं कि उन्होंने तो पहले ही कह दिया था यह झगड़ा कांग्रेस के घर के भीतर का है और इसमें भाजपा का कोई लेना-देना नहीं. अब वह बात साबित भी हो रही है.

'राजस्थान में कांग्रेस की रामलीला देखी'

भाजपा मुख्यालय में पत्रकारों से रू-ब-रू हुए प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि फिलहाल भाजपा की नजरें इस पॉलिटिकल ड्रामा के अंत पर टिकी है. हम भी देख रहे हैं यदि सब कुछ शांत हो जाएगा तो हमारा भी होटल क्राउन प्लाजा का खर्चा बच जाएगा. बीजेपी विधायकों की बैठक 11 अगस्त को होटल क्राउन प्लाजा में बुलाई गई है और उसके बाद विधानसभा सत्र तक भाजपा विधायकों को बाड़ेबंदी में वहीं रखे जाने का तय पार्टी ने किया था. लेकिन अब बदलते राजनीतिक परिदृश्य में इसमें भी कुछ बदलाव होने की संभावना पूनिया जता रहे हैं.

पढ़ें-पायलट की राहुल-प्रियंका से मुलाकात की चर्चा के बीच डोटासरा के बदले सुर, कहा- आलाकमान तय करेगा कौन आएगा, कौन रहेगा

'31 दिन तक कांग्रेस के नेता इधर-उधर भागे'

पूनिया ने कहा कि विगत 30 दिन तक चले इस पॉलिटिकल ड्रामे में ना तो बहन जागी और ना भाई जागा और कांग्रेस के विधायक इधर से उधर भागते रहे. उन्होंने कहा कि इस पूरे घटनाक्रम में बहुत सारी चीजें भी उजागर हुई है, उसकी बात पूर्व में भी भाजपा कहती आई है. उन्होंने कहा कि आने वाले विधानसभा सत्र के दौरान बेरोजगारों को रोजगार, अपराधों में हुई बढ़ोतरी और कोरोना संक्रमण आदि पर प्रदेश सरकार को घेरा जाएगा.

'राहुल गांधी खोल लें Youtube यू-टर्न चैनल'

कांग्रेस पर बार-बार इस सियासी घटनाक्रम में यू-टर्न लेने का भी आरोप सतीश पूनिया ने लगाया. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को यूट्यूब पर यू-टर्न चैनल शुरू कर देना चाहिए क्योंकि कांग्रेस में जैसा हो रहा है, उसमें यह फायदेमंद रहेगा. राजस्थान में तो कांग्रेस पार्टी भला नहीं कर पाई और अब तक अपना अध्यक्ष नहीं ढूंढ पाई.

पढ़ें-प्रदेश में लोकतांत्रिक तरीके से चुनी हुई सरकार जा चुकी है: रामलाल शर्मा

'वेंटिलेटर से आई सरकार को संक्रमण होगा'

पूनिया ने कहा कि इस सियासी घमासान के शांत होने के बाद भी प्रदेश की मौजूदा सरकार कामकाज के लिहाज से रफ्तार नहीं पकड़ पाएगी क्योंकि यह सरकार वेंटिलेटर से लौट कर आई हुई होगी. सरकार जल्द ही संक्रमण का शिकार भी होगी और इस संक्रमण से उसके फेफड़े अब पूरी तरह कमजोर हो चुके हैं.

'होटल में रुकने का खर्चा 10 करोड़, सरकार दे हिसाब'

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने इस दौरान यह भी कहा कि 31 दिन तक चले इस सियासी घटनाक्रम और पॉलिटिकल ड्रामे में सरकार ने विधायकों के होटल में रुकने और खाने-पीने में करीब 10 करोड़ खर्च कर डाले, जबकि चार्टर्ड प्लेन से उन्हें भेजने का खर्चा इससे अलग है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details