राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

विधायक भरोसी लाल पर हुए हमले को लेकर पायलट का बयान, कहा- जनप्रतिनिधि पर इस तरीके से अटैक होना चिंता का विषय - Statement of pilot related to attack on MLA

पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक भरोसी लाल जाटव पर हुए हमले को लेकर सचिन पायलट ने कहा है कि जनप्रतिनिधि पर इस तरीके से अटैक होना चिंता का विषय है. भविष्य में ऐसी घटना ना हो, इसकी जिम्मेदारी पुलिस विभाग को लेनी चाहिए.

विधायक पर हमले जुड़ा पायलट का बयान, Statement of pilot related to attack on MLA
सचिन पायलट भरोसी लाल जाटव पर हुए हमले को लेकर बयान

By

Published : Jun 25, 2020, 4:56 PM IST

जयपुर.राजस्थान के पूर्व मंत्री रहे कांग्रेस विधायक भरोसी लाल जाटव पर बुधवार को हुए जानलेवा हमले के बाद प्रदेश की राजनीति गरमाई हुई है. प्रदेश में जनप्रतिनिधियों के ऊपर इस तरीके के हमले कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़े कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें :विधायक भरोसी लाल पर फायरिंग, बाल-बाल बचे

इस मामले पर बोलते हुए राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष और डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने कहा कि उनकी भरोसी लाल जाटव से बात हुई है. इस मामले में छानबीन चल रही है और उस व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया गया है, जिसने इस घटना को अंजाम दिया. पायलट ने कहा कि किसी जनप्रतिनिधि पर इस तरह से अगर अटैक होता है तो यह एक चिंता का विषय है. भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावृत्ति ना हो इसकी जिम्मेदारी भी पुलिस को लेनी चाहिए.

सचिन पायलट भरोसी लाल जाटव पर हुए हमले को लेकर बयान

यह है पूरा मामला...

बता दें कि बुधवार की सुबह कांग्रेस जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश मामू और आमजन के साथ जनसुनवाई कर रहे थे. इस दौरान एकोरासी निवासी धीरज जाट कुछ लोगों के साथ जनसुनवाई में पहुंच गया. जिसके बाद जनसुनवाई के दौरान युवक ने देशी कट्टे से फायरिंग करने का प्रयास किया, जिसमें ट्रिगर दब नहीं पाया और कारतूस नीचे गिर गया. इस घटना को देख अफरा-तफरी मच गई. वहीं, आरोपी के साथ दो अन्य लोग बाइक पर बाहर खडे़ हुए थे. जिसके बाद सभी बदमाश मौके से फरार हो गए थे.

वहीं, कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को फिर से कांग्रेस पार्टी की कमान देने के लिए कवायद शुरू हो चुकी है. सीडब्ल्यूसी की बैठक में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राहुल गांधी को फिर से कांग्रेस पार्टी का अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव रखा था, जिसका समर्थन पार्टी के अन्य नेताओं ने भी किया है.

यह भी पढ़ें :विधायक भरोसी लाल पर फायरिंग के प्रयास के आरोपी को पुलिस ने दबोचा

इस मामले में बोलते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट ने कहा कि राजस्थान कांग्रेस पहले ही सर्वसम्मति से राहुल गांधी को फिर से अध्यक्ष बनने के लिए अपने निर्णय पर पुनर्विचार करने का रिजोल्यूशन पास कर चुकी है और यह सोनिया गांधी और राहुल गांधी के संज्ञान में भी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details