जयपुर.राजस्थान की ब्यूरोक्रेसी में गुरुवार देर रात ना केवल बड़ा बदलाव हुआ, बल्कि ब्यूरोक्रेसी का मुखिया ही बदल दिया गया. डीबी गुप्ता की जगह गृह विभाग का जिम्मा संभाल रहे राजीव स्वरूप को मुख्य सचिव बनाया गया है. नई जिम्मेदारी मिलने के बाद राजीव स्वरूप ने कहा कि जो जिम्मेदारी उन्हें दी गई है उसे वो पूरी ईमानदारी और कड़ी मेहनत के साथ पूरा करेंगे.
राजीव स्वरूप ने कहा कि मुख्यमंत्री ने जो भरोसा उनके ऊपर जताया है उसको वे पूरा करेंगे. उन्होंने आगे कहा कि वर्तमान समय में कोरोना एक बड़ी चुनौती है, जिसमें हमें सफलता पूर्वक कामयाबी हासिल करनी है. इसके साथ ही जो आर्थिक हालात हैं उन्हें भी किस तरह से बेहतर किया जा सकता है वो भी उनकी प्राथमिकता में शामिल है.
पढ़ें :प्रियंका गांधी वाड्रा का बंगला खाली कराने पर पायलट का ट्वीट, भाजपा विधायक ने किया लाइक
मुख्य सचिव राजीव स्वरूप ने कहा कि सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम छोर पर बैठे हुए व्यक्ति को मिले और जिस इच्छा शक्ति के साथ सरकार काम कर रही है, उस पर खरा उतरना और उन योजनाओं का लाभ आम जनता को मिले, इसके लिए वे पूरी कोशिश करेंगे.