जयपुर.आरएएस अधिकारी के पास मिले सुसाइड नोट से मानसिक अवसाद होने की बात कही जा रही है. सुसाइड नोट के आधार पर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है. साथ ही पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि आखिर मानसिक अवसाद की वजह क्या थी.
जानकारी के मुताबिक, राजधानी में महिला एवं बाल विकास विभाग के एक आरएएस अधिकारी ने ट्रेन के आगे छलांग लगाकर सुसाइड कर लिया. घटना करधनी थाना इलाके की है, जहां कनकपुरा रेलवे स्टेशन पर सुसाइड की सूचना मिलते ही करधनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका मुआयना किया गया. घटनास्थल से कुछ दूरी पर पुलिस को आरएएस अधिकारी की कार खड़ी हुई मिली. मृतक मॉर्निंग वॉक पर जाने के लिए कहकर घर से निकले थे.
यह भी पढ़ें:जयपुर में RAS अधिकारी ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान, सुसाइड नोट में लिखी यह बात
पुलिस ने मौके पर मिले शव की शिनाख्त वैशाली नगर निवासी मोहन सिंह चारण के तौर पर की. मृतक मोहन सिंह जयपुर के महिला एवं बाल विकास विभाग में तैनात थे. पुलिस को मौके पर एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है. सुसाइड नोट में मृतक मोहन सिंह चारण ने आत्महत्या के बाद परिवार के किसी भी सदस्य को परेशान नहीं किए जाने की बात लिखी है. उन्होंने मानसिक अवसाद में होने की बात भी कही है.