राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

SMS अस्पताल में रेजिडेंट डॉक्टर द्वारा मरीज से मारपीट मामला, राजस्थान मेडिकल कौंसिल ने घटना को बताया अशोभनीय - राजस्थान मेडिकल कौंसिल

SMS हॉस्पिटल में रेजीडेंट डॉक्टर द्वारा मरीज के साथ मारपीट मामले को लेकर राजस्थान मेडिकल कौंसिल ने बयान जारी किया है. कौंसिल के रजिस्ट्रार डॉक्टर एसएस राणावत ने कहा कि अस्पताल परिसर में हुई घटना गलत और अशोभनीय है.

राजस्थान मेडिकल कौंसिल

By

Published : Jun 4, 2019, 4:12 PM IST

जयपुर. प्रदेश के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल सवाई मानसिंह हॉस्पिटल में रेजीडेंट डॉक्टर द्वारा मरीज के साथ मारपीट मामले को लेकर राजस्थान मेडिकल कौंसिल ने भी बयान जारी किया है. राजस्थान मेडिकल कौंसिल के रजिस्ट्रार डॉक्टर एसएस राणावत ने कहा कि अस्पताल परिसर में हुई घटना गलत और अशोभनीय है. मामले में मरीज के दोषी होने पर भी चिकित्सक को इस तरह का बर्ताव नहीं करना चाहिए था. वहीं ऐसे चिकित्सकों के रजिस्ट्रेशन को लेकर रजिस्ट्रार से सवाल पूछने पर उन्होंने कहा कि इसका फैसला राजस्थान मेडिकल कौंसिल कमेटी करती है और इस बारे में भी उचित निर्णय किया जाएगा. वहीं मामले को लेकर कौंसिल लगातार नजर बनाए हुए है.

SMS अस्पताल में रेजिडेंट डॉक्टर द्वारा मरीज से मारपीट मामला, राजस्थान मेडिकल कौंसिल ने घटना को बताया अशोभनीय

सवाई मानसिंह हॉस्पिटल में रेजिडेंट डॉक्टर द्वारा मरीज को पीटने का वीडियो वायरल हो रहा है. जो 1 जून का बताया जा रहा है. हालांकि मामले को लेकर अस्पताल प्रशासन ने कहा है कि मरीज ने अन्य चिकित्सकों के साथ गलत व्यवहार किया था और मारपीट की भी कोशिश की थी. वहीं मामले को लेकर चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने अस्पताल प्रशासन को जांच के आदेश देते हुए जल्द से जल्द रिपोर्ट पेश करने को कहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details