जयपुर.राज्य महिला आयोग ने हाल ही उदयपुर और राजसमंद जिले में महिलाओं से मारपीट के मामले में संज्ञान लिया गया (State women commission took cognizance of women beating cases) है. आयोग ने संबंधित जिलों से मामलों की पूरी जानकारी मांगी है. आयोग दोनों जिले के पुलिस अधीक्षकों को नोटिस जारी करेगा.
दरअसल, राजसमंद के देवगढ़ में भीख में पैसे कम मिलने पर शराबी पति ने अपनी पत्नी और मासूम बच्ची को गर्म सरिये से दाग दिया. जबकि उदयपुर में एक व्यक्ति ने शक के आधार पर अपनी पत्नी और उसके कथित प्रेमी को बेरहमी से पीटा. मामले को लेकर राज्य महिला आयोग ने संज्ञान लिया है.
पढ़ें:Viral Video of Husband Hitting wife: पति को पत्नी पर था शक, कथित प्रेमी संग पहले जमकर पीटा फिर काट दिए बाल...Video Viral
महिला आयोग की अध्यक्ष रेहाना रियाज का कहना है कि उनके ध्यान में ये मामले आए हैं. इसके बाद संबंधित जिलों के पुलिस अधीक्षकों से मामले की जानकारी ली जा रही है. इसे लेकर दोनों जिले के पुलिस अधीक्षकों को नोटिस जारी किया जाएगा. रियाज का कहना है कि इस तरह से महिलाओं से मारपीट बर्दाश्त नहीं की जाएगी. यदि पुरुष इस तरह की हरकत करते, तो महिलाएं उनके साथ वैसी मारपीट नहीं करती. रियाज का यह भी कहना है कि यदि किसी मामले में महिला की गलती होती है, तो कोई भी कदम कानून व्यवस्था के तहत ही उठाना चाहिए.
पढ़ें:भीख में कम पैसे मिले तो हैवान बना शख्स, पत्नी और मासूम बच्ची को गर्म लोहे की सलाखों से दागा
उन्होंने कहा कि राज्य महिला आयोग इन घटनाओं को लेकर कड़े कदम उठाएगा, क्योंकि गलती होने पर कानून या फिर अदालत के दरवाजे खुले रहते हैं. लेकिन इस तरह से महिलाओं को गर्म सरियों से दागना या फिर उनकी खुलेआम पिटाई करना अपराध है. ऐसे में यदि महिलाओं के साथ अत्याचार के इस तरह के मामले सामने आते हैं, तो निश्चित तौर पर राज्य महिला आयोग अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करेगा.