जयपुर. राजस्थान प्रदेश में एक ओर सर्दी का दौर जारी है तो वहीं, तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव भी देखने को मिल रहा है. मंगलवार को प्रदेश के औसत तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी देखने को मिली. अधिकतम तापमान में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी सवाई माधोपुर में 3.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज की गई.
प्रदेश के तापमान में 3 डिग्री की बढ़ोतरी सवाई माधोपुर का अधिकतम तापमान 24 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं बाड़मेर का अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. प्रदेश के दूसरे शहरों की बात की जाए तो एक दर्जन से अधिक शहरों का तापमान 25 से 30 डिग्री तक पहुंच गया.
यह भी पढ़ें: विधानसभा में गूंजा सांभर झील में पक्षियों की मौत का मामला, भाजपा ने लगाया यह आरोप तो वन मंत्री ने इस तरह दी सफाई
जयपुर में दिन और रात के तापमान में उछाल देखने को मिला. जहां, तापमान 25.1 डिग्री तो वहीं रात का तापमान 10.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. बता दें कि रात में प्रदेश के तापमान में भी आंशिक बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर और बीकानेर में रात को अधिकतम तापमान रात में 11 डिग्री सल्सियस क्रॉस कर चुका है.
ऐसे में सर्दी के मौसम से जहां रात के समय में राहत मिल रही है. वहीं, दिन में गर्मी का एहसास होना भी शुरू हो गया है. प्रदेश के मौसम विभाग की मानें तो 15 फरवरी तक मौसम शुष्क रहने की संभावना है.