राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

State Services Housing Scheme In Rajasthan: एआईएस योजना के तर्ज पर आवासन मंडल लाएगा स्टेट सर्विसेज आवासीय योजना - एआईएस रेजीडेंसी स्कीम

राजधानी के प्रताप नगर में एआईएस रेजीडेंसी स्कीम (AIS Residency Scheme In jaipur) के बाद अब आवासन मंडल स्टेट सर्विसेज के लिए भी आवासीय योजना (Rajasthan Housing Board) लाने जा रहा है. इस योजना को भी एआईएस रेजीडेंसी के नजदीक प्रताप नगर में ही बनाने की प्लानिंग की जा रही है.

State Services Housing Scheme In Rajasthan
स्टेट सर्विसेज आवासीय योजना राजस्थान

By

Published : Jan 7, 2022, 10:46 PM IST

जयपुर. प्रतापनगर सेक्टर 17 में अखिल भारतीय सेवाओं के अधिकारियों के लिए 180 बहुमंजिला फ्लैट बनाए जा रहे हैं. इसी तर्ज पर स्टेट सर्विसेज के अधिकारी भी आवासीय योजना लाने की अपील करते रहे हैं.

जल्द लाई जाएगी नई आवासीय योजना :आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा ने बताया कि ऑल इंडिया सर्विसेस के लिए ऑल इंडिया रेजिडेंसी योजना (All India Residency Scheme) लेकर आए थे. उसके पास ही स्टेट सर्विसेज और अन्य सर्विसेज के लिए एक नई आवासीय योजना भी जल्द लाई जा रही है. वहीं आवासन मंडल के मुख्यमंत्री जन आवास योजना के चार प्रोजेक्ट पहले से निर्माणाधीन है. जबकि 3 नए प्रोजेक्ट के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए जा चुके हैं.

स्टेट सर्विसेज आवासीय योजना

यह भी पढ़ें- मुख्यमंत्री जन आवास योजना के तहत जयपुर और भिवाड़ी में बनेंगे 2558 फ्लैट, कोचिंग हब के पास 300 स्टूडियो अपार्टमेंट

लॉटरी से घोषित होगी सफल आवेदकों की सूची

आवासन मंडल आयुक्त पवन अरोड़ा ने बताया कि मुख्यमंत्री जन आवास योजना के 2 प्रोजेक्ट प्रताप नगर जयपुर में और एक भिवाड़ी में मौजूद है. इसी तरह प्रताप नगर में ही हल्दीघाटी रोड पर स्टूडियो अपार्टमेंट के 280 फ्लैट हैं. इन योजनाओं में कई गुना आवेदन मिले हैं. अब अगले 15 दिन में लॉटरी के जरिए सफल आवेदकों की सूची घोषित कर दी जाएगी. उसी दौरान आवास क्रमांक भी आवंटित हो जाएंगे.

यह भी पढ़ें- राजस्थान आवासन मंडल ने 371 संपत्तियां बेचकर 1 महीने में कमाए 72 करोड़ रुपये

आपको बता दें कि बीते साल 11 अगस्त को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ही आईएस रेजिडेंसी योजना (AIS Residency Scheme In jaipur), 3 मुख्यमंत्री जन आवास योजनाओं (Mukhyamantri Jan Awas Yojana) और स्टूडियो अपार्टमेंट योजनाओं का शुभारंभ किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details