जयपुर.केंद्र की मोदी सरकार 2.0 के 1 साल के कार्यकाल की उपलब्धियां आमजन में गिनाने के लिए प्रदेश भाजपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने रोडमैप तैयार कर लिया है. इसके तहत प्रदेश भाजपा के कार्यकर्ता राज्य के 25 लाख घरों तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पर्चा पहुंचाएंगे. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने यह जानकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पत्रकारों को संबोधित करते हुए दी. इस दौरान पूनिया ने प्रदेश की गहलोत सरकार को हर मोर्चे पर विफल करार दिया.
पूनिया के अनुसार मोदी सरकार के 2.0 की पहली वर्षगांठ पर प्रदेश भाजपा के सातों अग्रिम मोर्चे अलग-अलग जन सेवा से जुड़े कार्यों में जुटेंगे. जिसमें खासतौर पर मास्क सैनिटाइजर का वितरण शामिल है. यह निशुल्क वितरण मोर्चे बूथ से लेकर शक्ति केंद्र तक के मतदाताओं में पहुंचकर करेंगे.
पूनिया ने बताया कि कोरोना संकट के इस काल में मोदी सरकार के 1 साल की उपलब्धियां गिनाने के लिए भाजपा कार्यकर्ता वर्चुअल रैलियां भी करेंगे. वहीं संभाग और जिला स्तर पर क्रम के अनुसार बीजेपी नेता प्रेस वार्ता को संबोधित कर पिछले 1 साल में केंद्र सरकार की ओर से लिए गए निर्णयों और जन्म कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देंगे.