राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के निर्वाचन में सभी 44 जिलाध्यक्षों का नहीं रहेगा मत - Rajasthan BJP News

आगामी शुक्रवार को भाजपा के मनोनीत प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया पार्टी के नए निर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष बनेंगे. जिसकी घोषणा शुक्रवार सुबह 11:00 बजे तक हो पाएगी. पार्टी प्रदेश अध्यक्ष के निर्वाचन में सभी संगठनात्मक जिलों के जिला अध्यक्ष और प्रदेश प्रतिनिधियों का मत और सहमति ली जाती है. लेकिन सतीश पूनिया के निर्वाचन में ऐसा नहीं होगा.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष चुनाव,  BJP state president election
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष चुनाव

By

Published : Dec 25, 2019, 6:27 PM IST

जयपुर. भाजपा के मनोनीत प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया आगामी शुक्रवार को पार्टी के नए निर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष बनेंगे. हालांकि गुरुवार को ही नामांकन के दौरान यह साफ हो जाएगा. लेकिन निर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा शुक्रवार सुबह 11:00 बजे तक हो पाएगी. हालांकि पार्टी प्रदेश अध्यक्ष के निर्वाचन में सभी संगठनात्मक जिलों के जिला अध्यक्ष और प्रदेश प्रतिनिधियों का मत और सहमति ली जाती है, लेकिन सतीश पूनिया के निर्वाचन में ऐसा नहीं होगा.

प्रदेश अध्यक्ष के निर्वाचन में सभी 44 जिला अध्यक्षों का नहीं रहेगा मत

दरअसल, इसके पीछे एक बड़ा कारण प्रदेश के सभी 44 संगठनात्मक जिलों में जिला अध्यक्ष का निर्वाचन नहीं होना है. फिलहाल 25 जिला अध्यक्ष का ही निर्वाचन हो पाया है और बुधवार शाम या गुरुवार सुबह तक करीब 10 नवनिर्वाचित जिला अध्यक्षों की घोषणा हो सकती है. फिर भी जिला अध्यक्षों का आंकड़ा 44 तक नहीं पहुंचेगा.

पढ़ें- प्रदेश की 5 बेटियों ने Goa Karate Championship में जीते पदक...

वहीं, नामांकन से ठीक एक दिन पहले बुधवार शाम को 131 प्रदेश प्रतिनिधियों के नाम का ऐलान किया गया. प्रदेश चुनाव अधिकारी राजेंद्र गहलोत के अनुसार 50 प्रतिशत मंडल और जिलों में चुनाव प्रक्रिया पूरी होने के बाद प्रदेश के चुनाव किए जा सकते हैं. नामांकन से पहले पहले कुछ नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष की घोषणा कर दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details