जयपुर. भाजपा के मनोनीत प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया आगामी शुक्रवार को पार्टी के नए निर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष बनेंगे. हालांकि गुरुवार को ही नामांकन के दौरान यह साफ हो जाएगा. लेकिन निर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा शुक्रवार सुबह 11:00 बजे तक हो पाएगी. हालांकि पार्टी प्रदेश अध्यक्ष के निर्वाचन में सभी संगठनात्मक जिलों के जिला अध्यक्ष और प्रदेश प्रतिनिधियों का मत और सहमति ली जाती है, लेकिन सतीश पूनिया के निर्वाचन में ऐसा नहीं होगा.
दरअसल, इसके पीछे एक बड़ा कारण प्रदेश के सभी 44 संगठनात्मक जिलों में जिला अध्यक्ष का निर्वाचन नहीं होना है. फिलहाल 25 जिला अध्यक्ष का ही निर्वाचन हो पाया है और बुधवार शाम या गुरुवार सुबह तक करीब 10 नवनिर्वाचित जिला अध्यक्षों की घोषणा हो सकती है. फिर भी जिला अध्यक्षों का आंकड़ा 44 तक नहीं पहुंचेगा.