राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर में भाजपा प्रदेश मुख्यालय पर प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने किया झंडारोहण - भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने किया झंडा रोहण

जयपुर में गणतंत्र दिवस के अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने भाजपा मुख्यालय पर झंडारोहण किया. इस दौरान भाजपा के कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे. इस दौरान सतीश पूनिया ने कहा कि देश का गणतंत्र और संविधान हमारे देश की ताकत है.

BJP State President flagged off, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने किया झंडा रोहण
भाजपा प्रदेश मुख्यालय पर प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने किया झंडा रोहण

By

Published : Jan 26, 2020, 5:56 PM IST

जयपुर.भाजपा मुख्यालय में गणतंत्र दिवस पर रविवार को झंडा रोहण किया गया. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने भाजपा मुख्यालय पर झंडारोहण किया. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के अलावा नेता प्रतिपक्ष विधायक कालीचरण सराफ, नरपत सिंह राजवी, ओंकार सिंह लखावत, सुमन शर्मा आदि सहित कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी झंडारोहण के दौरान मौजूद रहे.

भाजपा प्रदेश मुख्यालय पर प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने किया झंडा रोहण

झंडा रोहण के बाद सतीश पूनिया ने देश की जनता को गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए कहा कि देश के लोगों ने 70 साल तक देश की गणतंत्र और लोकतंत्र को अक्षुण्ण रखा है. सतीश पूनिया ने देश के सभी शहीदों को याद करते हुए कहा कि उन्हीं के कारण हमारे देश को आजादी मिली है.

यह भी पढ़ें- जयपुरः गणतंत्र दिवस पर पुलिस मुख्यालय में डीजीपी ने किया ध्वजारोहण

उन्होंने कहा कि दूर-दराज के लोग, जो बैंक सपना देखा करते थे, जिनके सर पर छत नहीं थी, जिनके गैस कनेक्शन नहीं थे, सम्मान और स्वास्थ्य से खिलवाड़ होते थे, ऐसे लोगों के लिए केंद्र की सरकार ने कई काम किए हैं.

उन्होंने कहा कि देश का गणतंत्र और संविधान हमारे देश की ताकत है. 100 से भी ज्यादा संविधान संशोधन इस बात का प्रतीक है कि समय-समय पर इस देश में कई बदलाव हुए है. उन्होंने कहा कि आतंकवाद कभी चुनौती था, सेना के जवानों पर पथराव आम बात थी, आतंकवादियों की चुनौती से निपटने में भी देश सक्षम रहा है. विषमता, भ्रष्टाचार और जातिवाद ऐसे तमाम मुद्दों के खिलाफ नई पीढ़ी को लड़ना है, जब भारत अपनी आजादी का 100 दिवस मना रहे होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details