जयपुर.स्कूल व्याख्याता भर्ती 2018 की परीक्षा तिथि 3 जनवरी से 13 जनवरी 2020 रखी गई है. इसे आगे बढ़ाने की मांग को लेकर अभ्यर्थी राजस्थान विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर दस दिन से धरने पर बैठे हैं. वहीं मंगलवार को अभ्यर्थियों से मिलने के लिए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया पहुंचे.
इस दौरान सतीश पूनिया ने कहा कि सरकार एक तरफ ईडब्ल्यूएस आरक्षण को लेकर वाहवाही लूट रही है. लेकिन दूसरी तरफ ईडब्ल्यूएस आरक्षण के दायरे में आने वाले अभ्यार्थी, जो इसके मापदंडों को पूरा करते हैं, उन अभ्यर्थियों को भी अवसर मिलना चाहिए. पूनिया ने कहा कि परीक्षा तिथि को आगे बढ़ाने के लिए सरकार से बात की जाएगी.
धरने पर बैठे अभ्यर्थियों से मिलने पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया... उधर, धरने पर बैठे अभ्यर्थियों पर लगातार ये आरोप लगते आ रहे है कि निजी कोचिंग संस्थाओं के बहकावे में आकर अभ्यार्थी धरना दे रहे हैं. इस सवाल पर बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि सरकार को इसका विश्लेषण करना चाहिए और उसका समाधान करना चाहिए क्योंकि कोचिंग एक पक्ष हो सकता है, लेकिन सरकार को बाहरी कोटा और राज्य का कोटा निर्धारित करना चाहिए. पुनिया ने कहा कि अभ्यर्थियों का बड़ा पक्ष पीड़ित है, सरकार को आश्वासन देना चाहिए.
यह भी पढ़ें- एक्सीडेंट का बहाना कर बातों में उलझाकर लूटने वाली छारा गैंग का सदस्य गिरफ्तार, 10 लाख रुपये बरामद
आपको बता दे, 5 हजार पदों पर 3 जनवरी से 13 जनवरी तक स्कूल व्याख्याता भर्ती परीक्षा होनी है, लेकिन कुछ अभ्यार्थी तिथि को अगस्त तक बढ़ाने की मांग कर रहे है. अभ्यर्थियों का कहना है कि ईडब्ल्यूएस आरक्षण के बाद डेढ़ लाख अभ्यर्थियों ने नए आवेदन किए हैं. जिनको पढ़ने का समय नहीं मिल पाया है. वहीं अभ्यर्थियों ने ये भी मांग की है कि पदों की संख्या को बढ़ाया जाए और बाहरी राज्यों का कोटा कम किया जाए.