जयपुर.केंद्रीय कृषि बिल जो कानून बन चुका हैं, उसके खिलाफ राजस्थान की गहलोत सरकार विधानसभा में विधेयक लेकर आ रही है. इस मुद्दे पर ईटीवी भारत से खास बातचीत में आरएलपी प्रदेश अध्यक्ष और भोपालगढ़ से विधायक पुखराज गर्ग ने बात की. पुखराज गर्ग के अनुसार प्रदेश की गहलोत सरकार विधानसभा के भीतर केवल पंजाब सरकार की ओर से लाए गए कृषि विधेयक की कॉपी ही रखनी है. मतलब पंजाब सरकार के बिलों की कॉपी पेस्ट करने का काम प्रदेश की गहलोत सरकार कर रही है.
पुखराज गर्ग ने कहा कि सदन के भीतर हम सदन के अंदर भाजपा के साथ हैं. राज्य सरकार की ओर से लाए जा रहे इन बिलों का विरोध करेंगे, लेकिन सदन के बाहर केंद्र सरकार द्वारा लाए गए कृषि बिल जो कानून बन चुका है उनका भी विरोध करेंगे. पुखराज गर्ग के अनुसार हमने प्रधानमंत्री और केंद्र सरकार से मांग की है कि जो बिल केंद्र सरकार लेकर आई थी उनमें कुछ जगह पर संशोधन की आवश्यकता है और वो संशोधन जब तक नहीं होगा तब तक हमारा विरोध जारी रहेगा.