जयपुर.राजस्थान में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इतना ही नहीं इस संक्रमण से लगातार लड़ रहे प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा भी कोरोना पॉजिटिव आ चुके हैं. ऐसे में सरकार ने सारे कदम उठा लिए हैं, जिससे कि यह संक्रमण रुके, चाहे राजनीतिक कार्यक्रम हो या सार्वजनिक कार्यक्रम हो या फिर मास्क नहीं लगाने पर जुर्माने की बात हो.
यह तमाम कदम सरकार की ओर से उठाए गए हैं लेकिन इसी बीच सोमवार से शुरू होने जा रही कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा की कांग्रेस कार्यकर्ता जनसुनवाई भी अपने आप में कई सवाल खड़ी कर रही है. साथ ही एक ओर कोरोना संक्रमण फैल रहा है तो दूसरी ओर राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा सोमवार से कांग्रेस कार्यकर्ताओं की जनसुनवाई प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर करेंगे.