राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

प्रदेश मुख्यालय पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की सुनवाई करेंगे प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, सप्ताह में 3 दिन होंगे रूबरू

राजस्थान में प्रदेश कांग्रेस की कमान संभाले गोविंद सिंह डोटासरा को 4 महीने से ज्यादा हो चुके हैं, लेकिन अब तक प्रदेश संगठन के नहीं बनने से कार्यकर्ता अपनी बात प्रदेश कांग्रेस तक नहीं पहुंचा पा रहे थे. इस बात की जानकारी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा तक भी पहुंची. ऐसे में अब यह तय किया गया है कि सप्ताह में 3 दिन वह प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में मौजूद रहेंगे.

Jaipur latest news, Jaipur Hindi News
अब कार्यकर्ताओं की सुनवाई करेंगे प्रदेश अध्यक्ष गोविंद डोटासरा

By

Published : Nov 20, 2020, 7:00 PM IST

जयपुर. राजस्थान में प्रदेश कांग्रेस की कमान संभाले गोविंद सिंह डोटासरा को 4 महीने से ज्यादा हो चुके हैं, लेकिन अब तक प्रदेश संगठन के नहीं बनने से कार्यकर्ता अपनी बात प्रदेश कांग्रेस तक नहीं पहुंचा पा रहे थे. इस बात की जानकारी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा तक भी पहुंची तो ऐसे में अब यह तय किया है कि सप्ताह में 3 दिन वह प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में मौजूद रहेंगे.

अब कार्यकर्ताओं की सुनवाई करेंगे प्रदेश अध्यक्ष गोविंद डोटासरा

डोटासरा सोमवार को दोपहर 3:00 बजे, मंगलवार और बुधवार को सुबह 11:00 बजे प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में बैठेंगे. इसकी शुरुआत सोमवार 23 नवंबर से होने जा रही है. दरअसल मंत्रियों, विधायकों की ओर से कार्यकर्ताओं की समस्याएं नहीं सुनने और उनकी उपेक्षा किए जाने की शिकायतें लगातार प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पहुंच रही थी. प्रदेश प्रभारी अजय माकन के सामने भी कार्यकर्ताओं ने उनके काम नहीं होने का मामला उठाया था. जिसके चलते यह कार्यक्रम अब तय कर दिया गया है.

पढ़ेंःलव जिहाद पर भड़की सियासत: सतीश पूनिया बोले- वोट बैंक की ओछी मानसिकता दर्शाता है गहलोत का बयान

दरअसल सचिन पायलट जब प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष थे. उस समय प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर सप्ताह में 5 दिन मंत्री प्रदेश कांग्रेस कार्यालय आकर सुनवाई करते थे. हालांकि कोरोना संक्रमण शुरू होने के बाद यह सुनवाई कार्यक्रम निरस्त हो गया था. जिसका अब भी शुरू होना मुश्किल है लेकिन कांग्रेस कार्यकर्ताओं की शिकायतें अब सीधे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा सुनेंगे और वह भी हर सोमवार मंगलवार और बुधवार को तय समय पर.

ABOUT THE AUTHOR

...view details