जयपुर.चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने बताया कि राज्य सरकार के बेहतर प्रबंधन और चिकित्सकों की मेहनत का परिणाम है कि राज्य में न केवल कोरोना संक्रमण का प्रतिशत दिन-ब-दिन घट रहा है. बल्कि पॉजीटिव से निगेटिव होने वाले मरीजों की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है.
डॉ. शर्मा ने बताया कि राज्य में दोपहर 2 बजे तक जांच के लिए लगभग 75 हजार सैंपल लिए जा चुके थे. इनमें से 2008 को कोरोना पॉजीटिव चिन्हित किया गया है. खुशी की बात यह है कि इनमें से 473 लोग पॉजीटिव से निगेटिव हो चुके हैं और 193 को तो डिस्चार्ज भी किया जा चुका है. उन्होंने बताया कि अन्य राज्यों के मुकाबले प्रदेश में संक्रमण के मामलों में खासी गिरावट देखी जा रही है.