राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजस्थान के बड़े अस्पतालों के लिए खरीदी जाएगी अत्याधुनिक 4D सोनोग्राफी मशीन, बजट में हो सकती है घोषणा - 4D सोनोग्राफी मशीन जयपुर

प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा, कि प्रदेश के बड़े अस्पतालों में अब 4D सोनोग्राफी मशीन की जरूरत पड़ने लगी है. उम्मीद है, कि प्रदेश के आने वाले बजट में सीएम अशोक गहलोत इसे लेकर बजट की घोषणा कर सकते हैं.

Minister Raghu Sharma, 4D sonography machine, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा
सरकारी अस्पतालों को 4D सोनोग्राफी मशीन की जरूरत

By

Published : Feb 16, 2020, 9:19 PM IST

जयपुर.लंबे समय से प्रदेश के बड़े अस्पतालों में अत्याधुनिक 4D सोनोग्राफी मशीन की कमी के कारण मरीजों को प्राइवेट अस्पतालों का रुख करना पड़ रहा है. ऐसे में प्रदेश के चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने उम्मीद जताई है, कि आने वाले प्रदेश के बजट में सीएम अशोक गहलोत इस मशीन की खरीद की घोषणा कर सकते हैं.

सरकारी अस्पतालों को 4D सोनोग्राफी मशीन की जरूरत

एक कार्यक्रम के दौरान प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने कहा की प्रदेश के बड़े अस्पतालों में अब 4D सोनोग्राफी मशीन की जरूरत पड़ने लगी है और उम्मीद है कि प्रदेश के आने वाले बजट में सीएम अशोक गहलोत इसे लेकर बजट की घोषणा कर सकते हैं. जिससे सबसे अधिक फायदा उन मरीजों को होगा जिनको प्राइवेट अस्पतालों का रुख करना पड़ता था. दरअसल यदि इस 4D सोनोग्राफी की मशीन की खरीद सरकार करती है तो चिकित्सक गर्भ में ही बच्चे की स्थिति का सही पता लगा सकेंगे कि उसे कोई गंभीर बीमारी या विकृति तो नहीं है.

पढ़ें- दीक्षांत समारोह: मुख्य अतिथि सीईसी सुनील अरोड़ा ने युवाओं के स्किलफुल होने पर दिया जोर

इस मशीन की सबसे अधिक आवश्यकता प्रदेश के उन सरकारी अस्पतालों में है, जहां बड़ी संख्या में प्रसव होते हैं. ऐसे में चिकित्सा मंत्री ने उम्मीद जताई है कि सीएम अशोक गहलोत मशीन को लेकर बजट में घोषणा करेंगे ताकि निरोगी राजस्थान का सपना पूरा हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details