राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

पंचायतीराज चुनाव 2020 को लेकर भाजपा जनजाति मोर्चे की प्रदेश स्तरीय कार्यशाला का आयोजन - राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष हेमराज मीणा

जयपुर में मगंलवार को पंचायती चुनाव 2020 को लेकर भाजपा जनजाति मोर्चे की प्रदेश स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस दौरान मोर्चे के प्रदेश अध्यक्ष रामकिशोर मीणा और अन्य ने दीप प्रज्वलित कर कार्यशाला का शुभारंभ किया.

पंचायतीराज चुनाव 2020, jaipur latest news
भाजपा जनजाति मोर्चे की प्रदेश स्तरीय कार्यशाला का आयोजन

By

Published : Dec 24, 2019, 11:26 PM IST

जयपुर.पंचायतीराज चुनाव 2020 को लेकर भाजपा मुख्यालय में भाजपा जनजाति मोर्चे की प्रदेश स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष और पंचायती राज चुनाव समन्वयक डॉ. अलका सिंह गुर्जर, मोर्चे के प्रदेश अध्यक्ष रामकिशोर मीणा, पूर्व मंत्री युवा मोर्चा के प्रदेश प्रभारी चुन्नीलाल गरासिया और राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष हेमराज मीणा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यशाला का शुभारंभ किया.

इस अवसर पर मोर्चे के प्रदेश अध्यक्ष रामकिशोर मीणा ने कहा कि पंचायतीराज चुनाव में जनजाति बाहुल्य 70 विधानसभा क्षेत्रों में पंचायतीराज चुनाव संस्थाओं में मोर्चे की भूमिका सुनिश्चित करेंगे और 2 हजार गांवो में जनजाति चौपाल करेंगे.

पढ़ें- जयपुरः प्लास्टिक सिंथेटिक और लोहे-ग्लास पाउडर से बने मांझों पर पूर्ण प्रतिबंध

पंचायती राज चुनाव समन्वयक डॉ अलका सिंह गुर्जर ने मोर्चे की भूमिका के बारे में बताते हुए संगठन रचना की बात की और मोर्चे के स्तर प्रदेश संयोजक और जिला संयोजक, पंचायत समिति संयोजक और वार्ड प्रभारी नियुक्त कर कार्य प्रारंभ करने की बात कही.

भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर ने कार्यशाला में मोर्चे को जनजाति बाहुल्य 70 विधानसभा क्षेत्रों और एक बूथ पर 100 जनजाति के मतदाताओं वाले बूथों पर विशेष कार्य योजना बनाकर कार्य करने को कहा.

भाजपा जनजाति मोर्चे की प्रदेश स्तरीय कार्यशाला का आयोजन

उन्होंने मोर्चा का पंचायत समिति स्तर पर सम्मेलन करने और जिला स्तर पर प्रेस वार्ता करने सहित भाजपा शासन और केंद्र सरकार की ओर से आदिवासी कल्याण में चलाई जा रही योजनाओं को गांव-गांव तक पहुंचाने का संदेश दिया. उन्होंने कहा कि एक वर्ष के शासन में कांग्रेस सरकार की वादाखिलाफी से प्रदेश का किसान और आमजन त्रस्त है. प्रदेश की सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है.

पढ़ें- जयपुर में 'मौत की डोर' पर पूर्णतः प्रतिबंध, हेल्पलाइन नंबर जारी

इस अवसर पर मोर्चे के प्रदेश पदाधिकारी, जिला अध्यक्ष और प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मौजूद रहे. प्रदेश जनजाति मोर्चा ने 10 सालों तक एससी, एसटी के आरक्षण को बढ़ाना और पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान से पीड़ित शरणार्थियों जिनमें हजारों शरणार्थी भील और आदिवासी है. जिनके लिए नागरिकता संशोधन अधिनियम लागू करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार को धन्यवाद ज्ञापित किया. उन्होंने ने निर्णय लिया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देने के लिए प्रदेश स्तर से एक लाख धन्यवाद पोस्टकार्ड पोस्ट करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details