राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह आज : 99 शिक्षकों का होगा सम्मान, CM देंगे प्रशस्ति पत्र और 21 हजार नकद पुरस्कार

राजस्थान शिक्षा विभाग की ओर से आज शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा. राजधानी जयपुर के बिड़ला ऑडिटोरियम में होने वाले इस शिक्षक सम्मान समारोह में 99 शिक्षकों को राज्यस्तरीय सम्मान दिया जाएगा. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत इन शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र और 21 हजार रुपए का नकद पुरस्कार देंगे.

राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह आज
राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह आज

By

Published : Nov 16, 2021, 6:00 AM IST

जयपुर.शिक्षा विभाग की ओर से आज जयपुर के बिड़ला ऑडिटोरियम में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा. समारोह में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 99 शिक्षकों को राज्यस्तरीय शिक्षक सम्मान देंगे. गहलोत इन शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र और 21 हजार रुपए का नकद पुरस्कार देंगे.

माध्यमिक शिक्षा निदेशक कानाराम ने बताया है कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत होंगे. शिक्षा राज्यमंत्री गोविंदसिंह डोटासरा, उच्च शिक्षा राज्यमंत्री भंवर सिंह भाटी और तकनीकी शिक्षा राज्यमंत्री सुभाष गर्ग भी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में 99 शिक्षकों का सम्मान किया जाएगा. जिला स्तर के समारोह में 99 और ब्लॉक स्तर पर होने वाले शिक्षक सम्मान समारोह में 702 शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा.

जानकारी के अनुसार राज्य स्तरीय समारोह में सम्मानित होने वाले शिक्षकों को 21 हजार रुपए का, जिला स्तर पर सम्मानित होने वाले शिक्षकों को 11 हजार रुपए का और ब्लॉक स्तर पर सम्मानित होने वाले शिक्षकों को 5100 रुपए का नकद पुरस्कार दिया जाएगा. राज्यस्तरीय सम्मान समारोह में 20.79 लाख रुपए की राशि पुरस्कार स्वरूप दी जाएगी.

पढ़ें- ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग में मेरिट से होगी 106 पदों पर भर्ती, 9 दिसंबर तक होंगे ऑनलाइन आवेदन

इसके साथ ही जिला रैंकिंग में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले जयपुर, चूरू और हनुमानगढ़ जिले के समग्र शिक्षा के डीपीसी और एडीपीसी को भी इस कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा.

बता दें कि हर साल 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के मौके पर प्रदेश, जिला और ब्लॉक स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन होता है. लेकिन इन साल कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए 5 सितंबर को शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन नहीं किया गया था. अब कोरोना संक्रमण के आंकड़े कम होने पर शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details