राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राज्य स्तरीय सीनियर T-20 चैलेंजर ट्रॉफी का आगाज 15 दिसंबर से, जयपुर में होंगे मैच - आरसीए न्यूज

राज्य स्तरीय सीनियर T-20 चैलेंजर ट्रॉफी के मुकाबले 15 दिसंबर से खेले जाएंगे. इन मुकाबलों के लिए राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से 6 अलग-अलग टीमोंं की घोषणा कर दी गई है. 15 से 19 दिसंबर 2020 के दौरान खेली जाने वाली चैलेंजर ट्रॉफी में प्रतिदिन 2 मैच सवाई मान सिंह स्टेडियम पर व 1 मैच के एल सैनी स्टेडियम पर खेला जायेगा.

state level senior t-20 challenger trophy,  t-20 challenger trophy
राज्य स्तरीय सीनियर T-20 चैलेंजर ट्रॉफी

By

Published : Dec 15, 2020, 2:00 AM IST

जयपुर. राज्य स्तरीय सीनियर T-20 चैलेंजर ट्रॉफी के मुकाबले 15 दिसंबर से खेले जाएंगे. इन मुकाबलों के लिए राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से 6 अलग-अलग टीमोंं की घोषणा कर दी गई है. राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव महेंद्र शर्मा का कहना है कि बीसीसीआई जल्द ही अपना घरेलू क्रिकेट सत्र शुरू करने वाली है और बीसीसीआई की ओर से सबसे पहले सैयद मुश्ताक T-20 टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा. इस टूर्नामेंट से पहले राजस्थान अपने घरेलू टूर्नामेंट का आयोजन कर रहा है जिससे की राजस्थान की टीम तैयार की जा सके.

पढ़ें:सरकारी दफ्तरों-विभागों में अफसर कर्मचारी नजर आएंगे यूनिफॉर्म में... संभागीय आयुक्त ने जारी किया आदेश

महेंद्र शर्मा के अनुसार आरसीए द्वारा राज्य स्तरीय सीनियर T-20 चैलेंजर ट्रॉफी आगामी 15 दिसंबर को जयपुर में 6 टीमों के मध्य आयोजित की जाएगी. जिसके लिए खिलाड़ियों का चयन राजस्थान सीनियर चयन कमेटी द्वारा किया गया है. 2 दिवसीय चयन ट्रायल में भाग लेने के वाले खिलाड़ियों के अलावा विशेष रूप से सत्र 2019 - 20 अंडर-23 व सीनियर प्रतियोगिताओं में राजस्थान का प्रतिनिधित्व कर चुके खिलाड़ियों का चयन सीधे चैलेंजर ट्रॉफी के लिए किया गया है.

15 से 19 दिसंबर 2020 के दौरान खेली जाने वाली चैलेंजर ट्रॉफी में प्रतिदिन 2 मैच सवाई मान सिंह स्टेडियम पर व 1 मैच के एल सैनी स्टेडियम पर खेला जायेगा. महेंद्र शर्मा ने बताया की राजस्थान क्रिकेट संघ द्वारा राज्य स्तरीय सीनियर T20 चैलेंजर ट्रॉफी के दौरान कोविड से बचाव के लिए बीसीसीआई व राज्य सरकार द्वारा जारी सभी सुरक्षित उपायों का पूर्ण रूप से पालन करते हुए सभी आवश्यक इंतजाम करेगा.

चैलेंजर ट्रॉफी के लिए टीमों के नाम

हनुमंत सिंह एकादश

कोच - निखिल डोरु, यश कोठरी (कप्तान), अजय कुकना (उप कप्तान), शिवा चौहान, देवेश अग्रवाल, कपिल चौधरी, राम मोहन, यश छाजेड़, खलील अहमद, अखिल गर्ग, राहुल खंडेलवाल, नीलेश टांक, राहुल पूनिया, पुनीत मिश्रा, शाहबाज खान.

पार्थसारथी शर्मा एकादश

कोच - किशन चौधरी, अशोक मेनारिया (कप्तान), सीपी सिंह (उपकप्तान), अर्जित गुप्ता, रामनिवास गोलाडा, राहुल तोमर, पंकज यादव, सूरज आहूजा, तनवीर उल हक़, साहिल दीवान, प्रधुमन सिंह, दानिश भामू, अंशुमान हाडा, अभिजीत तोमर, अंशुल गढ़वाल, आदित्य सिंह राठौर.

शमशेर सिंह एकादश

कोच-राकेश बत्रा, सलमान खान (कप्तान), शुभम शर्मा (उपकप्तान), मानेंद्र सिंह, अजय राज सिंह, रजत छपरवाल, ऋतुराज सिंह, विकास जोहर, रजत चौधरी, शशांक शर्मा, अशोक शर्मा, निहिल शुक्ला, सोनाराम जाट, सौरभ चौहान, सुमित राज, अखिल लाम्बा .

एसके जिब्बू एकादश

कोच - दिशांत याग्निक, अनिकेत चौधरी (कप्तान), आदित्य गढ़वाल (उप कप्तान), दिनेश चौधरी, दिव्य गजराज, समर्प्रित जोशी, रवि बिश्नोई, अभिमन्यु माथुर, कमलेश पटेल, कन्हैया लाल, मोहित जैन, सुशील सिंघानिया, शोएब खान, अव्यांश सिंह.

राज सिंह डूंगरपुर एकादश

कोच - कमल गोस्वामी, राजेश बिश्नोई सीनियर (कप्तान), हितेश पटेल (उप कप्तान), अंकित लाम्बा, अनिल स्वामी, मनोज अमरावत, संदीप सैनी, राजकुमार सैनी, मानव सुथार, अराफात खान, दीपक चौधरी, शरद चीता, अरशद खान, धनराज सिंह, हर्ष वैष्णव, मनीष सुथार.

सूर्यवीर सिंह एकादश

कोच - पुनीत यादव, महिपाल लोमरोर (कप्तान), दीपक करवासरा (उप कप्तान), हेमराज पुरोहित, विशाल हर्ष, सुश्रुत कुलश्रेष्ठ, सव्य गजराज, आकाश सिंह, पुष्पेंद्र सिंह, अज़ीम अख्तर, कुमार बारेसा, शांतनु चौधरी, चिराग शर्मा, हरजीत सिंह, हर्षवर्धन राठौड़, हेमंत जोशी, तनिश जैन.

ABOUT THE AUTHOR

...view details