जयपुर.अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर महिला अधिकारिता विभाग की ओर से महिला सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है. इसी कड़ी में सोमवार को दुर्गापुरा में कृषि प्रबंधन संस्थान में महिला सप्ताह के राज्य स्तरीय कार्यक्रम का शुभारंभ मंत्री ममता भूपेश और मंत्री सुभाष गर्ग ने किया. कार्यक्रम में मंत्री भूपेश ने महिलाओं से घूंघट प्रथा को बंद करने का आह्वान किया.
उन्होंने कहा कि सामूहिक विवाह योजना फिजूलखर्ची रोकने में एक अच्छी पहल है. मंत्री ने कहा कि पोषाहार कार्यक्रम में पारदर्शिता लाने के लिए विभिन्न उपाय अमल में लाए जा रहे हैं. इससे जरूरतमंद तक पूर्ण पोषाहार पहुंचने में मदद मिलेगी. महिलाओं के सर्वांगीण विकास के लिए सरकार ने एक हजार करोड़ रुपये की राशि से इंदिरा महिला शक्ति निधि का गठन किया है, जो महिलाओं को शिक्षा के साथ जोड़ने और डिजिटल साक्षरता से आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ने के लिए यह महत्वपूर्ण है. कौशल विकास और आसान तरीके से ऋण उपलब्ध होना महिलाओं के आर्थिक सशक्तीकरण का सशक्त माध्यम और उनके सर्वांगीण विकास में सहायक है.