राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर में आयोजित होगा गणतंत्र दिवस का राज्य स्तरीय समारोह, मुख्य सचिव ने तैयार किए कार्यक्रम की रूपरेखा - जयपुर न्यूज

जयपुर में इस बार गणतंत्र दिवस पर आयोजित होने वाला राज्य स्तरीय समारोह आयोजित होगा. 26 जनवरी को सवाई मानसिंह स्टेडियम में होने वाले राज्य के समारोह में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा.

जयपुर न्यूज, jaipur news
गणतंत्र दिवस का राज्य स्तरीय समारोह जयपुर में होगा आयोजित

By

Published : Jan 3, 2020, 7:20 PM IST

Updated : Jan 3, 2020, 9:22 PM IST

जयपुर.गणतंत्र दिवस पर आयोजित होने वाला राज्य स्तरीय समारोह इस बार जयपुर में होगा, 26 जनवरी को सवाई मानसिंह स्टेडियम में होने वाले राज्य के समारोह में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मोटरसाइकिल और घुड़सवारों के रोमांचकारी करतब विशेष आकर्षण का केंद्र होंगे. मुख्य सचिव डीबी गुप्ता ने शुक्रवार शासन सचिवालय में कार्यक्रम की रूपरेखा तय कर सभी अधिकारियों को समय काम पूर्ण करने के निर्देश दिए.

गणतंत्र दिवस का राज्य स्तरीय समारोह जयपुर में होगा आयोजित

मुख्यसचिव डीबी गुप्ता ने बताया कि राज्य स्तरीय समारोह सुबह 9:30 बजे शुरू होगा, जिसमें परेड का निरीक्षण और मार्च पास्ट होगा. समारोह में आर्मी और पुलिस बैंड का प्रदर्शन होगा साथ ही जयपुर की एमजीडी गर्ल्स स्कूल और सेंट जेवियर स्कूल सीकर की प्रिंस स्कूल का बैंड मार्चिंग करेंगे.

पढ़ें- भरतपुरः कोर्ट के आदेश के बाद उत्तर प्रदेश रोडवेज की एक बस कुर्क

परेड में राज्य स्तरीय पुलिस की टुकड़ियों होमगार्ड एनसीसी स्काउट गाइड एमजीडी गर्ल्स स्कूल के साथ गुजरात पुलिस की प्लाटून भाग लेंगे. इस अवसर पर देश भक्ति से ओतप्रोत संस्कृति कार्यक्रम भी होंगे. पुलिस के जवान मोटरसाइकिल और घोड़ों के जरिये रोमांचकारी करतब दिखाएंगे.

शहीद स्मारक स्थल पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी. बैठक में मुख्य सचिव गुप्ता ने समारोह को भव्य बनाने के लिए कार्यक्रम की व्यवस्थाओं की बिंदुवार समीक्षा की और सभी तैयारियों को समर्पित पूर्ण करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम को नयापन देते हुए ज्यादा रुचिकर बनाएं ताकि आमजन की भागीदारी बढ़े.

पढ़ें- अगर भारत हिंदू राष्ट्र हो गया तो कई प्रदेश अलग हो जाएंगेः गहलोत

साथ ही सरकारी भवनों पर भव्य रोशनी करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि भवन अच्छे से जगमगाए.मुख्य सचिव गुप्ता मुख्य समारोह कार्यक्रम को मिनट टू मिनट कार्यक्रम के अनुसार रिहर्सल करने के निर्देश दिए, बैठक में पुलिस महानिदेशक एम एल लाठर, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक जंगा श्रीनिवास, सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव भवानी सिंह देथा, पुलिस आयुक्त आनंद श्रीवास्तव जिला कलेक्टर जोगा राम सहित सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे.

Last Updated : Jan 3, 2020, 9:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details