जयपुर.गरीब कल्याण रोजगार अभियान की राज्य स्तरीय कोर ग्रुप बैठक बुधवार को आयोजित की गई. बैठक में मुख्य सचिव राजीव स्वरूप ने 'गरीब कल्याण रोजगार अभियान' से जुड़े विभागों के अधिकारियाें को आवश्यक निर्देश प्रदान किए हैं. मुख्य सचिव ने निर्देश दिए कि, प्रदेश में प्रवासी मजदूरों और अन्य ग्रामवासियों को रोजगार के अधिक से अधिक अवसर उपलब्ध करवाने के लिए अभियान के अन्तर्गत सामुदायिक परिसम्पत्तियों के निर्माण की गति को तीव्र करने हेतु विशेष प्रयास करें.
सचिव राजीव स्वरूप ने 'गरीब कल्याण रोजगार अभियान' के सुचारू क्रियान्वयन और प्रगति की समीक्षा के लिए गठित राज्य स्तरीय कोर ग्रुप की बैठक में अभियान के अन्तर्गत चयनित 22 जिलों में राज्य सरकार के 7 विभागों और भारत सरकार के 12 मंत्रालयों के द्वारा संचालित 25 कार्यक्रमों के धरातल पर गुणवत्ता पूर्ण क्रियान्वयन हेतु समन्वित प्रयास करने, समय पर प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृतियां जारी करने, स्वीकृति अनुसार तत्काल कार्य प्रारम्भ करने और अभियान अवधि के दौरान ही समस्त स्वीकृत कार्याें को पूर्ण करने हेतु निर्देश प्रदान किए.
ये पढ़ें:अब एक ही जगह पर युवाओं को मिल सकेगी नौकरी, जानिए कहां और कैसे!
मुख्य सचिव ने महात्मा गांधी नरेगा योजना के अन्तर्गत वर्तमान में प्रतिदिन 28 लाख नियोजित होने वाले श्रमिकों की संख्या पर संतोष व्यक्त करते हुए मजदूरी के समय पर भुगतान, श्रमिकों के लिए छाया, पानी एवं मेडिकल किट की व्यवस्था, सोशल डिस्टेन्सिंग की पालना तथा निर्माण कार्यों में गुणवत्ता सुनिश्चित करने पर बल दिया. साथ ही इस योजना के अन्तर्गत फार्म पाण्ड, कैटल शेड, गोट शेड, पोल्ट्री शेड, वर्मी कम्पोस्टिंग पिट और जल संग्रहण संरचनाओं से अधिकाधिक जन समुदाय को लाभान्वित करने के निर्देश दिए. साथ ही इसे निर्धारित समयावधि में पूर्ण करने के लिए भी निर्देशित किया.