जयपुर. गणतंत्र दिवस के राज्य स्तरीय समारोह में उल्लेखनीय कार्यों के लिए अधिकारी और कर्मचारियों का सम्मान यूं तो हर बार होता है, लेकिन इस साल यह सम्मान सवालों के घेरे में रहा. जिन घटनाक्रमों को लेकर प्रदेश में विवाद की स्थिति बनी उन्हीं से जुड़े अधिकारियों को समारोह में सम्मानित किया गया.
दरअसल, जयपुर के एसएमएस स्टेडियम में हुए राज्य स्तरीय समारोह में करीब 35 व्यक्तियों को अलग-अलग पदक और योग्यता प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया, लेकिन इसमें पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉक्टर उम्मेद सिंह का भी सम्मान किया गया.
पढ़ेंः गणतंत्र दिवस स्पेशल : बड़ी चौपड़ पर सालों से यह अनूठी परंपरा निभा रहे सत्ता पक्ष और विपक्ष...
यह सम्मान उन्हें सांभर झील में पक्षियों की त्रासदी के दौरान मानवीय और तकनीकी संसाधनों का त्वरित उपयोग और रेस्क्यू सेंटर स्थापित करने के कार्य के लिए दिया गया. अब सवाल यही है कि सांभर झील में पक्षियों की त्रासदी की जानकारी के बावजूद राहत कार्य काफी धीमी गति से चलते रहे और पक्षियों की मौत का सिलसिला थमने में लंबा समय लग गया. यह पूरा घटनाक्रम ना केवल देश बल्कि विदेशों में भी सुर्खियों में रहा. अब उसी घटनाक्रम में राहत पहुंचाना, रेस्क्यू करना पशुपालन विभाग का काम था, लेकिन इसके लिए संयुक्त निदेशक का राज्य स्तर पर सम्मान कर दिया गया.