जयपुर.राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण ने कोरोना वायरस के चलते बाजार में मास्क और सेनेटाइजर की कमी और अनुचित कीमत वसूलने को रोकने के लिए मुख्य सचिव को पत्र लिखा है. प्राधिकरण के सदस्य सचिव अशोक कुमार जैन की ओर से पत्र में कहा गया कि प्रदेश भर में मास्क और सेनेटाइजर की कमी बताकर अनुचित कीमत वसूलने की शिकायत आ रही है.
कई दुकानदार सेनेटाइजर को पांच गुना और मास्क को दस गुना कीमत में बेच रहे हैं. कुत्रिम कमी दर्शाकर अवसरवादी व्यापारी मुनाफाखोरी कर रहे हैं. अगर कोई उपभोक्ता इसकी शिकायत करता है तो दुकानदार उसे सामान देने से इंकार कर देता है.