राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण ने जारी की एडवाइजरी...बुखार, खांसी और जुकाम से पीड़ित नहीं आए ड्यूटी पर - हेल्थ एडवाइजरी

राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण ने स्वास्थ्य संबंधी एडवाइजरी जारी की है. एडवाइजरी में कहा गया है कि बुखार, खांसी और जुकाम से पीड़ित लोग डयूटी पर नहीं आए.

State Legal Services Authority , राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, हेल्थ एडवाइजरी, issued advisory
राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण ने जारी की एडवाइजरी

By

Published : Mar 13, 2020, 10:30 PM IST

जयपुर: राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण ने, सरकार के स्वास्थ्य संबंधी दिशा निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, तालुका विधिक सेवा समिति और स्थाई लोक अदालत के संबंध में हेल्थ एडवाइजरी जारी की है. एडवाइजरी में कहा गया कि ऐसा कोई भी अधिकारी या कर्मचारी ड्यूटी पर नहीं आए जो बुखार, जुकाम, छीक से पीड़ित हो.

यदि ऐसा कोई व्यक्ति है तो उसे तत्काल अवकाश पर चले जाने का निर्देश दिया जाए. इसके अलावा ऑफिस में साफ सफाई की उचित व्यवस्था की जाए और इसे कीटाणु रहित रखा जाए.

पढ़ें:कोरोना का कहरः अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की संख्या में 70 फीसदी की गिरावट

प्राधिकरण के सदस्य सचिव अशोक कुमार जैन ने बताया कि फ्रंट डेस्क पर कार्यरत कर्मचारियों को कहा गया है कि वह आगंतुकों से उचित दूरी बनाकर बातचीत करें. वही पैनल एडवोकेट और पैरा लीगल वालंटियर को आमजन में जागरूकता फैलाने और मास्क, दस्ताने, सैनिटाइजर, रोग प्रतिरोधक साबुन आदि सामग्री मुहैया कराने कराए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details