जयपुर: राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण ने, सरकार के स्वास्थ्य संबंधी दिशा निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, तालुका विधिक सेवा समिति और स्थाई लोक अदालत के संबंध में हेल्थ एडवाइजरी जारी की है. एडवाइजरी में कहा गया कि ऐसा कोई भी अधिकारी या कर्मचारी ड्यूटी पर नहीं आए जो बुखार, जुकाम, छीक से पीड़ित हो.
यदि ऐसा कोई व्यक्ति है तो उसे तत्काल अवकाश पर चले जाने का निर्देश दिया जाए. इसके अलावा ऑफिस में साफ सफाई की उचित व्यवस्था की जाए और इसे कीटाणु रहित रखा जाए.