राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजस्थानः दोनों विधानसभा सीटों के उपचुनाव की कमान रहेगी माकन के हाथ...दौरा कर टटोलेंगे कार्यकर्ताओं का मन - Congress Party

राजस्थान में दो विधानसभा सीटों वल्लभनगर और धारियाबाद में उपचुनाव होना है. इन दोनों सीटों के चुनावी तारीखों का एलान अभी तक नहीं हुआ है. लेकिन कांग्रेस ने दोनों सीटों पर जमीनी रणनीति बनानी शुरू कर दी है. इन सीटों को लेकर प्रदेश प्रभारी अजय माकन भी खास तौर पर फोकस कर रहे हैं.

राजस्थान विधानसभा उपचुनाव , वल्लभनगर और धारियाबाद में उपचुनाव,  चुनाव आयोग ,Rajasthan assembly by-election, election Commission,  Congress Party, Ajay Maken
अजय माकन टटोलेंगे नब्ज

By

Published : Sep 21, 2021, 7:07 PM IST

Updated : Sep 21, 2021, 10:26 PM IST

जयपुर. राजस्थान में 2 विधानसभा सीटों वल्लभनगर और धारियाबाद में उपचुनाव होने हैं. इन सीटों से पूर्व में रहे विधायकों के निधन को 6 महीने से ज्यादा का समय हो चुका है. लेकिन कोरोना के चलते अभी तक चुनाव आयोग ने इन दोनों सीटों के चुनाव घोषित नहीं किए हैं. लेकिन कांग्रेस पार्टी दोनों सीटों पर जीत का परचम लहराने के लिए अभी से दम लगा रही है.

इन दो सीटों में वल्लभनगर में प्रभारी मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास और धरियाबाद सीट पर मंत्री अर्जुन बामणिया के साथ अशोक चांदना कमान संभाल चुके हैं. इनके बाद अब राजस्थान कांग्रेस प्रभारी अजय माकन भी इन दोनों विधानसभा सीटों पर दो दिवसीय दौरा करते हुए चुनावी नब्ज टटोलेंगे. अजय माकन का 28 और 29 सितंबर को इन दोनों विधानसभा सीटों पर दौरा प्रस्तावित है.

अजय माकन टटोलेंगे नब्ज

पढ़ें:वसुंधरा के दौरे पर असमंजस, पूनिया ने तेज किए जिलों के प्रवास...सक्रियता का क्या है राज

इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा भी साथ रहेंगे. चुनावी तारीखों के एलान से पहले अजय माकन के इस दौरे को लेकर सियासी चर्चाएं तेज हो गई हैं. माना जा रहा है कि माकन का यह दौरा चुनाव से पहले दोनों विधानसभाओं के राजनीतिक जमीनी हालात को जानने और पार्टी कार्यकर्ताओं के नब्ज को टटोलने वाला रहेगा.

अजय माकन इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर संभावित और जिताऊ प्रत्याशियों के बारे में फीडबैक लेंगे. खुद प्रभारी अजय माकन प्रदेश अध्यक्ष गोविंद डोटासरा के साथ यह देखेंगे कि कौन प्रत्याशी जिताऊ है जिसे टिकट दिया जा सकता है. वहीं कार्यकर्ताओं की भावना भी अजय माकन अपने दो दिवसीय दौरे में जानने का प्रयास करेंगे.

पढ़ें:प्रदेश इन कर्मचारियों को गहलोत सरकार का तोहफा, DA में 25 फीसदी का इजाफा

पहले भी उदयपुर सम्भाग पर ही था माकन का फोकस

इससे पहले राजस्थान में 3 विधानसभा सीटों सुजानगढ़,सहाड़ा और राजसमंद में उप चुनाव हो चुके हैं. तीनों विधानसभा सीटों पर नामांकन रैली में तो अजय माकन शामिल हुए थे. लेकिन उदयपुर संभाग की दोनों विधानसभा सीटों राजसमंद और सहाड़ा विधानसभा सीट पर अजय माकन ने अपना विशेष फोकस रखा था. यही कारण था कि चुनाव से पहले वह इन सीटों पर जमकर चुनाव प्रचार करते हुए नजर आए थे.

अब एक बार फिर उदयपुर संभाग में ही प्रतापगढ़ जिले की धारियाबाद और उदयपुर जिले की वल्लभनगर विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है. ऐसे में इन दोनों सीटों पर कार्यकर्ता की नब्ज टटोलने के लिए चुनाव घोषित होने से पहले ही प्रभारी का पहुंचना साफ़ बताता है कि कांग्रेस पार्टी के लिए उदयपुर संभाग काफी महत्वपूर्ण है.

Last Updated : Sep 21, 2021, 10:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details