जयपुर.कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव के बीच कोटा के कोविड-19 अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से दो लोगों की मौत मामले में राज्य मानव अधिकार आयोग ने संज्ञान लिया है. आयोग सदस्य जस्टिस महेश चंद शर्मा ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए मुख्य सचिव, स्वास्थ्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को 5 मई तक इस पूरे प्रकरण की तथ्यात्मक रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं.
आयोग ने इन घटनाओं को मानवता को शर्मसार करने वाली घटनाएं बताया और यह भी लिखा की मीडिया में प्रसारित इस घटना की खबरों से प्रथम दृष्टया ये लगता है कि ऑक्सीजन सप्लाई बंद होना या तो तकनीकी कारण थे या लापरवाही थी. ऐसे में जिस भी व्यक्ति की यह जिम्मेदारी हो उसे संकट की इस घड़ी में सतर्कता से काम करने की ज्यादा आवश्यकता थी.