जयपुर. राजस्थान राज्य मानव अधिकार आयोग अध्यक्ष जस्टिस जी के व्यास अपने निर्णय और कार्यशैली को लेकर आमजन में हमेशा चर्चित रहे हैं. आयोग में सुनवाई सुलभ हो इसके लिए अब व्हाट्सएप पर भेजे गए फोटो के आधार पर भी आयोग अध्यक्ष संज्ञान लेकर नोटिस जारी कर रहे हैं. मंगलवार को मोबाइल पर भेजे गए दो छोटे बच्चों द्वारा नंगे बदन धूप में भीख मांगने से जुड़े बाल संरक्षण विभाग के आयुक्त को नोटिस जारी किया (state human rights commission notice in child begging in Jaipur) है.
मंगलवार को राज्य मानव अधिकार आयोग अध्यक्ष के मोबाइल पर व्हाट्सएप पर किसी व्यक्ति ने तेज धूप में दो छोटे-छोटे बच्चों द्वारा भीख मांगने के फोटो भेजे, जिस पर आयोग ने तुरंत कार्रवाई करते हुए तथ्य की जानकारी प्राप्त करने के लिए क्षेत्र में पद स्थापित उप पुलिस निरीक्षक ओमप्रकाश को निर्देश दिए कि जो फोटो भेजे गए हैं वो वर्ल्ड ट्रेड पार्क शॉपिंग मॉल मालवीय नगर के आसपास के हैं जिसमें बच्चों की ओर से बिना कपड़े पहने धूप में भीख मांगी जा रही है.