जयपुर/जालोर. राजस्थान में बीएड कॉलेजों की 1,45,000 सीटों पर प्रवेश के लिए हुई पीटीईटी परीक्षा का परिणाम आज मंगलवार को जारी कर दिया गया है. उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने परीक्षा का परिणाम जारी किया और टॉप रहे पांच विद्यार्थियों को फोन कर बधाई दी.
भंवर सिंह भाटी ने बताया कि पीटीईटी के लिए कुल 6,03,601 विद्यार्थियों ने पंजीयन करवाया था. जबकि 5,33,324 विद्यार्थी परीक्षा में उपस्थित रहे. इनमें से 3,75,830 विद्यार्थियों ने दो वर्षीय बीएड पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए और 1,57,494 विद्यार्थियों ने चार वर्षीय बीएड पाठ्यक्रम के लिए परीक्षा दी. इस बार परीक्षा परिणाम करीब 28 फीसदी रहा है.
उन्होंने बताया कि दो वर्षीय बीएड (आर्ट्स) में जालोर की कंचन कंवर, विज्ञान में झालावाड़ के साहिल खान, कॉमर्स में बीकानेर की साक्षी पुरी ने टॉप किया है. जबकि चार वर्षीय पाठ्यक्रम आर्ट्स में बाड़मेर के नवीन थोरी और विज्ञान में बाड़मेर के ही कंवर राज सिंह चौधरी टॉपर रहे हैं.
पढ़ें :मंत्रिमंडल विस्तार के दिन ही गिर जाएगी गहलोत सरकार, सीएम अड़े रहे तो वो भी जाएंगे: गुलाबचंद कटारिया
उच्च शिक्षा मंत्री भाटी ने टॉप करने वाले पांचों विद्यार्थियों को फोन कर बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य की कामना की. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार उचच शिक्षा को लगातार बढ़ावा दे रही है और इसी क्रम में प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में नए कॉलेज भी खोले जा रहे हैं.
जालोर की बेटी कंचन प्रदेश में अव्वल
पीटीईटी परीक्षा के परिणाम से जालोर में खुशी की लहर आ गई. कला वर्ग में जालोर जिले के छोटे से गांव लुनियासर की छात्रा कंचन कंवर ने 600 में से 514 नम्बर लाकर टॉप किया. ईटीवी भारत से बातचीत में कंचन ने बताया कि सेवानिवृत्त शिक्षक दादाजी की प्रेरणा से मैने पढ़ाई कर पीटीईटी में प्रदेश टॉप किया.
टॉपर कंचन ने कहा- दादा से मिली प्रेरणा कंचन कंवर ने बताया कि मेरे परिवार में दादा ने आगे बढ़ने के लिए पढ़ने के लिए प्रेरित किया. उसके कारण मैंने मन लगाकर पढ़ाई की. मैंने प्रति दिन 8 से 10 घंटे तक तैयारी करके पीटीईटी की परीक्षा दी थी. प्रदेश में टॉप करने के बाद उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी का पापा के पास फ़ोन आया था. कंचन कंवर ने बताया कि इससे पूर्व मेने स्नातक प्रथम श्रेणी से पास करने के बाद पीटीईटी की परीक्षा दी थी और उसमें मुझे कॉलेज आवंटित हो गया था, लेकिन किसी कारणों से में बीएड नहीं कर पाई थी. उसके बाद इस बार वापस पीटीईटी की परीक्षा के लिए आवेदन किया और परीक्षा में भाग लेकर प्रदेश टॉप किया है.